Chetan Sharma backed Virat Kohli to score two more hundreds: विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की जबरदस्त शुरुआत की थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बेहतरीन शतक जड़ा था। हालांकि, इसके बाद अगले दो टेस्ट में कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इस बीच विराट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। चेतन ने उम्मीद जताई है कि कोहली अगले दो टेस्ट में 2 और शतक बनाएंगे।
विराट कोहली ने लंबे समय से टेस्ट में शतक नहीं बनाया था लेकिन पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने अपने करियर का 30वां शतक लगाया। हालांकि, इसके बाद एडिलेड और ब्रिस्बेन में कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन वाली गेंदों पर जूझते दिखे। कोहली के पिछली तीन पारियों में फ्लॉप होने के बावजूद चेतन शर्मा को पूरी उम्मीद है कि यह बल्लेबाज मेलबर्न और सिडनी में होने वाले दोनों टेस्ट में शतक जमाएगा।
विराट कोहली को लेकर क्या बोले चेतन शर्मा?
एएनआई से बात करते हुए चेतन शर्मा ने विराट कोहली को लेकर कहा:
"वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमारे लिए इतना कुछ हासिल किया है, जिससे हमारी उम्मीदें बढ़ जाती हैं। मुझे विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद करते हैं कि वह अगले दो मैचों में दो और शतक लगाएंगे। मैंने सीरीज से पहले भविष्यवाणी की थी कि वह ऑस्ट्रेलिया में तीन शतक बनाएंगे।"
साल 2020 से विराट कोहली के टेस्ट प्रदर्शन में आई है गिरावट
विराट कोहली एकसमय टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बना रहे थे और उनके बल्ले से बड़ी पारियां आ रही थीं लेकिन साल 2020 से कहानी बदल गई। वह लंबे समय तक शतक नहीं लगा पाए और फिर उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर वापसी के संकेत दिए। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर शतक लगाया लेकिन फिर पर्थ टेस्ट से पहले खेले गए मैचों में उनका बल्ला खामोश ही रहा। मौजूदा घरेलू सीजन भी उनके लिए खास रहा, जहां बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के सामने वह जूझते नजर आए। ऐसे में टीम इंडिया यही उम्मीद करेगी कि विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट में रन बनाएं, ताकि भारत को सीरीज जीतने में मदद मिले और डब्ल्यूटीसी फाइनल की टिकट भी पक्का हो जाए।