Virat Kohli 100 against Australia in Perth test: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में एक और टेस्ट शतक लगा दिया है। पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में केवल पांच रन बनाकर आउट होने वाले कोहली ने दूसरी पारी में नाबाद 100 रनों की पारी खेली है। कोहली ने अपनी पारी में 143 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के साथ दो छक्के भी लगाए। कोहली का शतक पूरा होते ही भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 के स्कोर पर घोषित कर दी। कोहली ने सातवें विकेट के लिए नितीश रेड्डी के साथ केवल 54 गेंदों में 77 रनों की अविजित साझेदारी कर डाली।
डॉन ब्रेडमैन से आगे निकले विराट कोहली
कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया है और सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया है। ब्रेडमैन ने अपने करियर में 29 टेस्ट शतक लगाए हैं। कोहली ने 119वें टेस्ट में ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा है जिन्होंने केवल 52 टेस्ट में ही 29 शतक लगाए थे। उन्होंने शिवनरायण चंद्रपॉल और मैथ्यू हेडन की बराबरी कर ली है जिन्होंने करियर में 30-30 टेस्ट शतक लगाए हैं।
वर्तमान फैब-4 में शामिल जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन से अब भी कोहली पीछे हैं। स्मिथ और विलियमसन ने अब तक टेस्ट में 32-32 शतक लगाए हैं। रूट 35 शतक के साथ फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकले कोहली
कोहली ने इस शतक के साथ ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में छह टेस्ट शतक लगाए हैं। कोहली ने अब ऑस्ट्रेलिया में अपना सातवां टेस्ट शतक लगाया है। इसके साथ ही कोहली ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट लगाने वाले एशियन बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था।
कोहली ने 14 टेस्ट की 27वीं पारी में ये सातवां शतक लगाया है। सचिन ने 20 टेस्ट की 38 पारियों में अपने छह शतक लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियन बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के ही बल्लेबाजों का पहले चार स्थानों पर कब्जा है। भारत के अलावा एशिया का कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में तीन से अधिक टेस्ट शतक नहीं लगा सका है।