AUS vs IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने दी प्रतिक्रिया

चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और वहां पर अपनी ट्रेनिंग भी शुरु कर दी है। भारत को कंगारू टीम के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। भारत को इस दौरे का पहला टेस्ट मुकाबला डे-नाईट खेलना है और इसको लेकर पुजारा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे नाईट मुकाबला खेला जाएगा। पिंक कोकाबुर्रा गेंद से भारतीय टीम पहली बार लाइट के नीचे खेलेगी और ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पेस और बाउंस को देखते हुए आसान नहीं रहने वाला है।

भारत ने अभी तक केवल एक ही डे-नाईट टेस्ट मुकाबला खेला है। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में डे-नाईट मैच खेला गया था। भारतीय टीम ने उस मुकाबले को जीता था लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराना आसान नहीं होगा। चेतेश्वर पुजारा का भी यही मानना है। पीटीआई से बातचीत में चेतेश्रर पुजारा ने कहा,

ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल से खेलना एक अलग तरह की चुनौती रहेगी क्योंकि पेस और बाउंस भी चेंज हो जाता है। हम ऑस्ट्रेलिया में पिंक कोकाबुर्रा गेंद से खेलेंगे और ये बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले वाली गेंद से काफी अलग होगा।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो अगर आईपीएल में कप्तान नहीं होते तो शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती

हमें पिंक कोकाबुर्रा गेंद से ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करना होगा - चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

पुजारा ने आगे कहा कि भारतीय टीम को मिलकर इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयारी करनी होगी। ऐसा तभी हो सकता है जब टीम को ये समझ आ जाए कि कोकाबुर्रा गेंद से लाइट के अंदर चीजें कितनी अलग रहेंगी। उन्होंने कहा,

एक टीम और एक खिलाड़ी के तौर पर भी सबको पिंक बॉल से अच्छी तरह से परिचित होना पड़ेगा। लाइट के अंदर खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। हालांकि जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे उतनी ज्यादा आसानी होगी।

ये भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाली रणनीति जो इस आईपीएल सीजन टीमों के लिए काफी कारगर साबित हुई

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता