भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कप्तान कोहली की फिटनेस को लेकर प्रतिक्रिया दी। पुजारा के मुताबिक कोहली जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली को इंजरी की शिकायत है और इसी वजह से वो इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं। हनुमा विहारी को विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। विराट कोहली के प्लेइंग इलेवन में ना होने का असर टीम की बल्लेबाजी पर भी देखने को मिला और टीम इंडिया दोनों ही पारियों में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
विराट कोहली की फिटनेस अब बेहतर हो रही है - चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने अब विराट कोहली के फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो जल्द ही फिट हो जाएंगे। तीसरे दिन के खेल के बाद उन्होंने कहा "अधिकारिक तौर पर मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं। हां लेकिन इतना जरूर बता सकता हूं कि वो दिन-ब-दिन बेहतर हो रहे हैं और मुझे लगता हैं कि वो जल्द ही फिट हो जाएंगे। फिजियो इस बारे में बेहतर तरीके से बता सकते हैं और मुझे लगता है कि बीसीसीआई की तरफ से जल्द ही इस बारे में अपडेट आएगा।"
आपको बता दें कि जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 240 रनों का टार्गेट रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम ने दो विकेट पर 118 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उन्हें अभी भी 122 रन और चाहिए।