West Indies Masters vs England Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग 2025 का रोमांच जारी है और 27 फरवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच को वेस्टइंडीज ने 8 रन से अपने नाम किया और सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 179/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पूरे ओवर खेलकर 171/8 का ही स्कोर बना पाई। इंग्लैंड की यह लगातार दूसरी हार है और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।
क्रिस गेल ने धमाकेदार अंदाज में की बल्लेबाजी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे ड्वेन स्मिथ के साथ मिलकर कप्तान क्रिस गेल ने पूरी तरह गलत साबित किया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में ही 77 रन जड़ दिए। स्मिथ ने 25 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान गेल ने 19 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 205.26 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद किर्क एडवर्ड्स (9) और चाडविक वाल्टन (9) खास कमाल नहीं कर पाए। दिनेश रामदीन भी 7 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एश्ले नर्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 13 गेंदों में 29 रन बनाए। वहीं देवनारायण 23 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से मोंटी पनेसर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
इंग्लैंड की टीम लोअर ऑर्डर के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद लक्ष्य से चूकी
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और ओपनर इयान बेल 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। फिल मस्टर्ड ने कुछ जबरदस्त शॉट खेले और 19 गेंदों में 35 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। कप्तान इयोन मॉर्गन ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए। कुछ विकेट और गिरे, जिससे 13वें ओवर में स्कोर 88/6 हो गया। लोअर ऑर्डर में क्रिस शोफिल्ड ने 26 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। वहीं स्टुअर्ट मीकर ने 10 गेंदों में 24 और क्रिस ट्रेमलेट ने नाबाद 19 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिला नहीं पाए। वेस्टइंडीज की तरफ से तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट झटके।