Yuvraj Singh playing with his son in stadium: भारत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खेल रहे हैं, जिनमें युवराज सिंह और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में इंडिया मास्टर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते लगातार दूसरी जीत हासिल की है। इंग्लैंड मास्टर्स को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा, और इंग्लैंड को नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने भी शानदार पारियां खेली। इस दौरान युवराज सिंह का एक बहुत प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला, जिसमें वह अपने परिवार के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, आपको दिखाते हैं फैमिली मैन युवराज सिंह का वीडियो।
स्टेडियम में बेटे के साथ खेलते हुए नजर आए युवराज सिंह
फैमिली मैन युवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ स्टेडियम में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को imlt20official ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवराज सिंह अपने बेटे को कभी गोद में उठा रहे हैं, तो कभी हाथों से झूला झुला रहे हैं। पिता और बेटे के साथ हेजल कीच भी मस्ती करती नजर आईं, और वह युवराज सिंह के साथ बातचीत करती हुई भी दिखाई दे रही हैं। युवराज सिंह के इस प्यारे से वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं, और ओरियन और युवराज के बॉन्ड की भी तारीफ कर रहे हैं।
युवराज सिंह की फैमिली
आपको बताता दें कि क्रिकेटर युवराज सिंह के बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह है। युवराज और उनकी पत्नी हेजल कीच ने अपने बेटे का नाम बहुत ही यूनिक रखा है। युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी के छह साल बाद, 2022 में ओरियन का जन्म हुआ था। युवराज सिंह और हेजल कीच के दूसरे बच्चे का जन्म 25 अगस्त, 2023 को हुआ था। युवराज और हेजल कीच का दूसरा बच्चा लड़की है, और उसका नाम औरा है। ओरियन का मतलब होता है 'नक्षत्र का तारा'। यह नाम ग्रीक मूल का है, और बेटी 'औरा' के नाम का मतलब है 'आभामंडल'।