Chris Gayle All-Time IPL playing 11: आईपीएल 2025 में लीग मैचों का सिलसिला जारी है। पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु दो मैचों में जीत के साथ सबसे टॉप पर है। आज 14वें मुकाबले में आरसीबी और गुजरात टाइटंस आपस में भिड़ेंगी। इस बीच आरसीबी के पूर्व स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल की ऑल टाइम प्लेइंग 11 का चुनाव किया है। गेल ने अपनी आईपीएल की टीम में कुछ बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है, जिसमें मुंबई इंडियंस को पांच बार अपनी कप्तानी में खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा भी शामिल हैं। गेल ने ऑल टाइम प्लेइंग 11 में खुद के साथ चार विदेशी और सात भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है।
इनसाइड स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में क्रिस गेल ने कहा,
आईपीएल नियमों के कारण मैं चार ही विदेशी खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकता हूं, जिसके चलते लसिथ मलिंगा को टीम से बाहर करना पड़ेगा। ओपनर बल्लेबाज के तौर पर मैं खुद के साथ अपने दोस्त विराट कोहली को टीम में जगह देना चाहता हूं। नंबर तीन पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना होंगे। नंबर 4 के लिए एबी डिविलियर्स से अच्छा ऑप्शन कोई नहीं हो सकता है।"
गेल ने IPL में बताई CSK की अहमियत और धोनी को चुना कप्तान
गेल ने चेन्नई सुपर किंग्स की अहमियत बताते हुए कहा कि नंबर 5 के लिए सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम का हिस्सा होंगे। नंबर 6 पर गेल ने एमएस धोनी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। उन्होंने धोनी को कप्तान के तौर पर भी टीम में जगह दी है।
45 वर्षीय पूर्व वेस्टइंडीज बल्लेबाज ने अपने साथी ड्वेन ब्रावो को नंबर 7 और नंबर 8 पर सुनील नरेन को ऑलराउंडर के रूप में चुना है। नंबर 9 पर आरसीबी के पूर्व लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। गेल ने गेंदबाजी को फ्रंट से लीड करने के लिए नंबर 10 पर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को नंबर 11 पर टीम जगह दी है। वहीं 12वें खिलाड़ी के रूप में डेविड वॉर्नर को चुना है।
क्रिस गेल की ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग 11
क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।