भारतीय युवा खिलाड़ियों की इस वक्त ऐसी पौध निकल रही है, जो सुनहरे भविष्य की उम्मीद है। किंग्स XI पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी अपनी टीम से एक युवा भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया, जो भविष्य में विराट कोहली की तरह प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है। क्रिस गेल ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाजों की जब बात होती है तो मेरे जेहन में पहला नाम अपनी आईपीएल टीम के खिलाड़ी लोकेश राहुल का आता है। मुझे उम्मीद है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरह शानदार खिलाड़ी बनेंगे। उन्हें आगे अब विराट कोहली की जगह टीम का दायित्व उठाना चाहिए।
क्रिस गेल ने कहा कि राहुल के पास क्षमताओं की कमी नहीं है। अगर वो अपने दायरे में रहें तो विराट कोहली की कामयाबियों के करीब जाने में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। वह अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से भी निकलकर अब बाहर आ गए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौर में खराब प्रदर्शन और एक टीवी शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर भरसक आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्हें बीसीसीआई की तरफ से बैन कर दिया गया था। हालांकि, बुरे दौर की गलतियों से राहुल ने सीखा और बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में उन्होंने वापसी की। मुझे लगता है कि अब उन्हें दबाव नहीं लेना चाहिए। उन्हें खुद पर भरोसा रखना चाहिए।
इंग्लैंड में 30 मई से पांचवां विश्वकप खेलने जा रहे 39 साल के वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने कहा कि भारत के पास प्रतिभा की कमी नहीं है। यहां पर ज्यादातर खिलाड़ियों को खेलना का मौका नहीं मिल पाता है। पंजाब से जुड़ने के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे किंग्स XI के साथ दो साल कमाल के रहे हैं। मुझे पंजाब का तरीका बेहद पसंद आया है। मैं इस शानदार लोगों के साथ काम कर रहा हूं और उम्मीद है कि अपनी टीम के लिए कुछ खास कर पाऊंगा। हमारा लक्ष्य प्लेऑफ में जगह पक्की करना और टूर्नामेंट जीतना है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।