विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि वो कौन-कौन सी चार टीमें हैं जो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। चौंकाने वाली बात है कि क्रिस गेल ने अपनी इन चार टीमों में पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को शामिल नहीं किया है।
भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई, दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबलों की अगर बात करें तो टीम इंडिया सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलेगी।
क्रिस गेल ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम बताए
क्रिस गेल ने बताया कि इस बार वर्ल्ड कप के लिए कौन-कौन सी टीमें प्रबल दावेदार हैं। गेल के मुताबिक इंडिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। गेल ने सेमीफाइनलिस्ट की संभावित टीमों में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को नहीं रखा है।
आपको बता दें कि इससे पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने तीन टीमों को वर्ल्ड कप के लिए फेवरिट बताया था। उन्होंने कहा था कि भारत फेवरिट टीमों में से एक है। ईमानदारी से कहें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भी काफी अच्छी है और इंग्लैंड भी काफी जबरदस्त रही है। मेरा ये मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में अच्छा खेलेगी। मेरे हिसाब से इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जीत के फेवरिट हैं। इनमें से कोई एक टीम ही वर्ल्ड कप का टाइटल जीतेगी।