बीसीसीआई ने इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी दी है। बोर्ड ने कहा है कि टूर पर रवाना होने से पहले मुंबई में अगर किसी प्लेयर को कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो फिर उसे दौरे से बाहर कर दिया जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक टीम फिजियो योगेश परमार ने प्लेयर्स से कहा है कि मुंबई पहुंचने तक वो अपने आपको आइसोलेट करके रखें। इंग्लैंड जाने वाले प्लेयर्स, सपोर्ट स्टाफ और उनकी फैमिली का आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। खिलाड़ी देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे और इसी वजह से बीसीसीआई एक सुरक्षित बायो-बबल का निर्माण करना चाहती है।
एक सोर्स ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को ये कह दिया गया है कि अगर मुंबई आने के बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो फिर वो अपने आपको दौरे से बाहर समझें। बीसीसीआई किसी भी क्रिकेटर के लिए दूसरी चार्टर फ्लाइट का इंतजाम नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें: "भारतीय टीम अगर अपने पोटेंशियल से खेले तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत हासिल कर सकती है"
सभी प्लेयर्स को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी कहा गया
इससे पहले ये भी खबर आई थी कि सभी प्लेयर्स को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी कहा गया है। आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले कई फ्रेंचाइज ने अपने प्लेयर्स के वैक्सीनेशन की मांग की थी लेकिन उस वक्त बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मना कर दिया था। अब आईपीएल सस्पेंड होने के बाद सभी प्लेयर्स सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच चुके हैं, ऐसे में बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाने को कहा है।
कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज 28 दिन के अंतराल पर लगती है लेकिन उससे पहले ही 24 भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में होंगे। भारतीय टीम को जून की शुरुआत में ही इंग्लैंड रवाना होना है। इसीलिए प्लयेर्स को कोवैक्सीन की बजाय कोविशील्ड वैक्सीन लेने को कहा गया है। इसकी वजह ये है कि कोविशील्ड यूके में भी उपलब्ध रहेगी और प्लेयर्स दूसरी डोज वहां पर ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आवेश खान का बड़ा बयान, कहा इंग्लैंड दौरे पर पूरी तैयारी के साथ जाउंगा और मौका मिलने पर बेहतरीन प्रदर्शन करुंगा