क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने की पुष्टि, अफगानिस्‍तान के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट स्‍थगित

ऑस्‍ट्रेलिया और अफगानिस्‍तान के बीच एकमात्र टेस्‍ट स्‍थगित हुआ
ऑस्‍ट्रेलिया और अफगानिस्‍तान के बीच एकमात्र टेस्‍ट स्‍थगित हुआ

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) का अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket team) के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट आधिकारिक रूप से स्‍थगित हो गया है। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (Cricket Australia) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। ऐतिहासिक टेस्‍ट तब से अधर में लटका था जब से क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने खुलासा किया था कि वो खेल में महिलाओं को शामिल करने के खिलाफ तालिबान सरकार के कड़े रुख का समर्थन नहीं करेंगे।

Ad

टेस्‍ट मैच रद्द करने के बजाय क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने स्थिति स्‍पष्‍ट होने की स्थिति में बाद में टेस्‍ट आयोजित कराने की बात रखी है।

सीए ने अपने बयान में कहा, 'दुनिया और अफगानिस्‍तान में पुरुष और महिलाओं की खेल में प्रगति का समर्थन करने के लिए सीए प्रतिबद्ध है। हालांकि, मौजूदा समय की अनिश्चिंतता को देखते हुए सीए को महसूस हुआ कि टेस्‍ट मैच को स्‍थगित किया जाए, जब तक स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं हो जाती।'

बयान में आगे कहा गया, 'क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया का ध्‍यान इस साल बीबीएल में अफगानी खिलाड़‍ियों की मेजबानी पर है। अफगानिस्‍तान की महिला और पुरुष टीम की मेजबानी दूर का विषय नहीं है।'

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की एशेज सीरीज की तैयारी के लिए इस टेस्‍ट का तैयारी का आदर्श मंच माना जा रहा था। मगर अब इसकी जगह ब्रिस्‍बेन में इंट्रा स्‍क्‍वाड मुकाबला खेला जाएगा।

सीएस ने साथ ही पुष्टि की है कि इंग्‍लैंड लायंस और इंग्‍लैंड के बीच पहला अभ्‍यास मैच इसी स्‍थान पर 23 नवंबर से शुरू होगा। तीन दिवसीय मुकाबले के बाद 30 नवंबर से ब्रिस्‍बेन के इयान हीली ओवल में चार दिवसीय अभ्‍यास मैच खेला जाएगा।

टिम पेन ठीक होने की राह पर

इस बीच ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट कप्‍तान टिम पेन को गाबा में 8 दिसंबर से होने वाले टेस्‍ट मैच से पहले कुछ मुकाबले खेलने की उम्‍मीद है। पेन ने एसईएन से बातचीत में कहा, 'मैंने कल बहुत अच्‍छा कैच पकड़ा। शानदार। मैंने कुछ डाइव लगाई और इससे हलकी थकान महसूस कर रहा हूं। मैं आज कैच का अभ्‍यास करने वाला हूं। मगर मुझे कुछ और आराम की जरूरत है। मैं लगातार अभ्‍यास करके कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता।'

पेन ने आगे कहा, 'मैं आगे आने वाले सप्‍ताहों में कुछ मैच खेलने पर ध्‍यान है। मैं क्‍लब मैच खेलना पसंद करूंगा, वो निर्भर करेगा कि कार्यक्रम कैसा है। मगर मैं शील्‍ड गेम या दूसरे दर्जे के क्‍लब का मैच खेलना पसंद करूंगा। मैं चाहता हूं कि पहले टेस्‍ट से पूर्व तीन-चार अभ्‍यास मैच खेलने का मौका मिल जाए तो बेहतर होगा।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications