क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2018 के बॉल टैंपरिंग मामले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में कैमरन बैनक्रोफ्ट (Cameron Bancroft) के नए खुलासे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मामले की जांच फिर से कराने को तैयार है। सीए का साफतौर पर कहना है कि अगर इस मामले को लेकर किसी के पास ज्यादा जानकारी है तो फिर वो दोबारा जांच करा सकते हैं।
फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निक हॉक्ले ने ये बयान दिया। उन्होंने कहा "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफतौर पर कहा है कि अगर 2018 के केपटाउन टेस्ट मैच को लेकर किसी को कोई भी जानकारी हो तो वो आगे आकर इसे बताएं। उस टाइम जो जांच हुई थी वो काफी गहनता से हुई थी। तब से लेकर किसी ने भी ऐसी नई जानकारी नहीं दी थी जिससे जांच पर सवाल उठ सके।"
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान इंग्लैंड का अहम सदस्य उपलब्ध नहीं रहेगा
कैमरन बैनक्रोफ्ट ने बॉल टैंपरिंग मामले को लेकर किया था नया खुलासा
हाल ही में कैमरन बैनक्रोफ्ट ने सैंडपेपर मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों को भी पता था कि टैंपरिंग की योजना बनाई गई है।
गौरतलब है कि 2018 में कैमरन बैनक्रोफ्ट को ही सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था। उनकी ये घटना कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक जांच कराई थी और उसमें पता चला था कि बैनक्रोफ्ट को टैंपरिंग करने के लिए डेविड वॉर्नर ने उकसाया था और ये बात कप्तान स्टीव स्मिथ को भी अच्छी तरह से पता थी। यही वजह रही कि डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रोफ्ट को सस्पेंड कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: "IPL में 10 टीमें होने पर एक टीम में 5 विदेशी प्लेयर्स को खेलने का मौका मिलना चाहिए"