IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हराया इंडियन प्रीमियर लीग की चेन्नई में वापसी हुई और घरेलू टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज़ की। सीजन के पांचवें मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल के धुआंधार 88 रनों की बदौलत 202/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएसके की यह इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है। सैम बिलिंग्स को उनके धुआंधार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: चेन्नई सुपरकिंग्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स
IPL 2018: पैट कमिंस चोट की वजह से आईपीएल से हुए बाहर
मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस चोट की वजह से आईपीएल के 11वें सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके चोटिल होने से मुंबई इंडियंस की टीम को तगड़ा झटका लगा है जिन्होंने कमिंस को नीलामी में खरीदा था। उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा अभी इसका फैसला नहीं हुआ है। कमिंस के चोट के बारे में ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान कमिंस को पीठ में दर्द की शिकायत थी। स्कैन के बाद पता चला कि उनकी हड्डियों में कुछ दिक्कत है।
IPL 2018: चोटिल केदार जाधव की जगह डेविड विले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में चोटिल केदार जाधव की जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली को शामिल किया गया है। केदार जाधव मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे, उनकी चोट ज्यादा गहरी थी और इसलिए अब वो पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। इससे पहले डेविड विली को आईपीएल की नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए थी।
IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स मैच हाइलाइट्स