क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 11 अप्रैल 2018

IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स ने डकवर्थ-लुईस की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हराया इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को डकवर्थ-लुईस की मदद से 10 रन से हरा दिया। जयपुर में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 17.5 ओवर में 153/5 का स्कोर बनाया था, तभी बारिश आ गई और इसके बाद दिल्ली को जीत के लिए 6 ओवर में 71 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में सिर्फ 60/4 का स्कोर ही बना। राजस्थान रॉयल्स की यह इस सीजन की पहली जीत है, वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। संजू सैमसन को 22 गेंदों में 37 रनों की तेज़ पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।


IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स के घरेलू मैचों को स्थानांतरित किया गया

कल ही आईपीएल में अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। उनके घरेलू मैचों को अब चेन्नई से बाहर कराया जाएगा। कावेरी के पानी को लेकर चल रहे हंगामे के कारण ऐसा किया गया है। चेन्नई की टीम ने दो वर्ष बाद वापसी की थी और घरेलू मैचों को कहीं और शिफ्ट किये जाने से टीम के साथ-साथ यह फैन्स के लिए भी एक बड़े झटके से कम नहीं है।


IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स में जहीर खान की जगह ईश सोढ़ी को शामिल किया गया

राजस्थान रॉयल्स की टीम में चोटिल स्पिनर जहीर खान की जगह न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को शामिल किया गया है। अफगानिस्तान के जहीर खान टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और अगले कुछ महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले नीलामी के दौरान सोढ़ी को किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन अब उनके पास भी आईपीएल में खेलने का मौका है।


एशिया कप 2018 को भारत से यूएई स्थानांतरित किया गया

इस वर्ष भारत में होने वाला एशिया कप अब यहाँ से यूएई स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा इमर्जिंग नेशन्स एशिया कप के भी अप्रैल में भारत में होने की बात थी लेकिन अब यह दिसम्बर में आयोजित किया जाएगा और इसके सह-आयोजक श्रीलंका और पाकिस्तान होंगे। गौरतलब है कि पिछला एशिया कप 2016 में वर्ल्ड टी20 से ठीक पहले आयोजित हुआ था और टी20 प्रारूप में खेला जाने वाला पहला टूर्नामेंट था।


IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स मैच हाइलाइट्स
youtube-cover
Edited by Staff Editor