क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 12 फरवरी 2018

जिम्बाब्वे ने दूसरे वन-डे में अफगानिस्तान को 154 रनों से हराया शारजाह में खेले गए दूसरे वन-डे में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 154 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाबवे ने 5 विकेट पर 333 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम कहीं मुकाबले में नहीं दिखी और महज 179 रन बनाकर आउट हो गई। IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स में तालमेल बिठाने के लिए तमिल सीख रहे इमरान ताहिर आईपीएल सीज़न-11 में चेन्नई सुपर किंग्स ने निलंबन के दो साल बाद वापसी की है। टीम ने नीलामी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को भी शामिल किया है। सीएसके की फ्रैंचाइजी ने इस खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपने साथ जोड़ा है। इमरान चेन्नई से जुड़कर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चेन्नई शहर में अपना तालमेल बिठाने के लिए तमिल भाषा सीखने का मन भी बना लिया है। इसी क्रम में उन्होंने अपने तमिल सीखने के लिए एक टीचर भी रख लिया है। इमरान ने अपने तमिल टीचर के साथ एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है। SAvIND: केप्लर वेसल्स के अनुसार रोहित शर्मा आगे भी संघर्ष करेंगे दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं, इसे लेकर पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान केप्लर वेसल्स ने कहा है कि उनका फुटवर्क और तकनीक उनका साथ नहीं दे रही है और वे इसी तरह संघर्ष करते रहेंगे। उनके अनुसार यहाँ का उछाल उन्हें रास नहीं आ रहा है इसलिए रन नहीं बना पा रहे हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में वेसल्स ने कहा कि वे फुटवर्क की वजह से दक्षिण अफ्रीका में रन बनाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे। विराट कोहली, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करना पसंद करूंगा: आंद्रे नेल पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज आंद्रे नेल ने विराट कोहली के आक्रामक खेल की तारीफ़ करते हुए कहा है कि वे उन्हें गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। विराट कोहली, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या मैदान पर तूफानी खेल में विश्वास रखते हैं। नेल ने कहा कि कि वे इन तीनों भारतीय खिलाड़ियों के सामने गेंदबाजी करने की चुनौती स्वीकार करना पसंद करेंगे। Vijay Hazare Trophy 2018: आठवें दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नज़र विजय हजारे ट्रॉफी का आज आठवां दिन था। ग्रुप 'सी' और 'डी' से 3-3 मैच हुए और कुल 12 टीमों के मध्य 6 मुकाबले हुआ। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलने वाले सौरभ तिवारी ने शानदार शतक जमाया। उनके अलावा पियूष चावला ने भी गुजरात की तरफ से एक तेज पारी खेली। SAvIND: चौथे एकदिवसीय मुकाबले में इमरान ताहिर हुए नस्लीय टिप्पणी का शिकार दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर हाल ही में हुए दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच एकदिवसीय मैच के दौरान नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुए हैं। मैच के दौरान दर्शकों में बैठे एक अज्ञात व्यक्ति ने उनको लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनपर नस्लीय टिप्पणी की। इस मामले को लेकर इमरान ताहिर ने तुरंत मैदान के सुरक्षाकर्मी को उस व्यक्ति की शिकायत की। इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक प्रेस रिलीज़ की है। स्टीव स्मिथ को ऐलन बॉर्डर मेडल और एलिस पेरी को बेलिंडा क्लार्क अवार्ड से सम्मानित किया गया ऑस्ट्रेलिया में आयोजित ऐलन बॉर्डर मेडल समारोह में आज ऑस्ट्रेलियाई ( पुरुष व महिला ) ख़िलाड़ी एकत्रित हुए। यह समारोह हर साल ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ियों के चयन करके उनके सम्मान में आयोजित किया जाता है। इस साल इस समारोह के मुख्य आकर्षण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ रहे और महिला खिलाड़ियों में ऑलराउंडर एलिस पेरी की चमक देखने को मिली। स्टीव स्मिथ को ऐलन बॉर्डर मेडल से नवाजा गया, तो एलिस पेरी को भी बेलिंडा क्लार्क अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications