क्रिकेट न्यूज: दिनभर की बड़ी खबरें- 12 जनवरी 2019 

Enter caption

AUS vs IND, पहला वन-डे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रन से हराया, रोहित शर्मा का शतक हुआ बेकार

सिडनी में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं ने 5 विकेट पर 288 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 9 विकेट पर 254 रन ही बना पाई और मैच गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज झाय रिचर्डसन को 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गय। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज झाय रिचर्डसन को 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

AUS v IND: रोहित शर्मा ने एम एस धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर दिया बड़ा बयान

मैच के बाद उपकप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि धोनी मौजूदा भारतीय बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार पर सबसे उपयुक्त साबित होंगे। "व्यक्तिगत रूप से मुझे हमेशा लगता है कि नंबर चार पर धोनी की बल्लेबाजी टीम के लिए आदर्श होगी लेकिन हमें रायडू मिल गया है। जिसने अब नंबर चार पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि कप्तान और कोच इसके बारे में क्या सोचते हैं। व्यक्तिगत रूप से, मुझे खुशी होगी अगर धोनी नम्बर चार पर बल्लेबाजी करते हैं।

AUS v IND: मैच के दौरान विराट कोहली करते दिखे नागिन डांस, तो वहीं धवन ने किया भांगड़ा

दरअसल ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान विराट कोहली नागिन डांस करते नज़र आये। जब उनके साथी खिलाड़ी अपने एनर्जी ड्रिंक ले रहे थे तब कोहली एकदम सटीक तरीके से नागिन डांस के स्टेप्स करते नज़र आए। विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं शिखर धवन जो कि अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ अपने डांस के लिए मशहूर हैं, भी मैदान में थिरकते नज़र आये।

SA v PAK, तीसरा टेस्ट: दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 135/5, 212 रनों की हुई बढ़त

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में 135/5 का स्कोर बना लिया है और उनकी कुल बढ़त 212 रनों की हो गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हाशिम अमला 42 और क्विंटन डी कॉक 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। फहीम अशरफ अभी तक 2 विकेट चटका चुके हैं।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता