क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 12 अक्टूबर 2017

INDvAUS: हैदराबाद में खेले जाने वाले तीसरे टी20 पर बारिश का साया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला कल हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन मैच से पहले एक निराशा करने खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार कल मैच के दौरान तेज़ बारिश होने की संभावना है और ऐसे में ये बेहद अहम मुकाबला रद्द भी हो सकता है।


आशीष नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

भारत के लिए 1999 में अपना डेब्यू करने वाले आशीष नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट में 44, 120 एकदिवसीय में 157 और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 34 विकेट लिए। 1 नवम्बर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में होने वाला टी20 मुकाबला नेहरा का आखिरी मैच होगा।


पाकिस्तान के खिलाफ मई 2018 में अपना पहला टेस्ट खेलेगी आयरलैंड

आयरलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मई 2018 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। अभी इस मैच के तारीख और जगह की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ऑकलैंड में हुई आईसीसी की बैठक के बाद ये तय हो गया कि पाकिस्तान की टीम मई में इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। आयरलैंड के लिए ये टेस्ट मैच ऐतिहासिक होगा। गौरतलब है कि जून 2017 में आईसीसी ने अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड को टेस्ट खेलने का दर्ज़ा दिया था।


न्यू बैलेंस ने बेन स्टोक्स के साथ करार समाप्त किया

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब इंग्लैंड की किट स्पोंसर कम्पनी न्यू बैलेंस ने इस 26 वर्षीय खिलाड़ी के साथ अपना करार समाप्त करने की घोषणा कर दी है। कम्पनी की तरफ से जारी एक वक्तव्य के अनुसार "एथलीटों का अनुचित व्यवहार हमारे ब्रांड की संस्कृति और मूल्यों से मेल नहीं खाती और इस वजह से हम बेन स्टोक्स के साथ अपने रिश्ते समाप्त करते हैं, जो 11 अक्टूबर 2017 से प्रभावी होंगे। हम भविष्य में उनके साथ नहीं रहना चाहेंगे।"


भारतीय क्रिकेटरों और बॉलीवुड स्टार्स के बीच होने वाले फुटबॉल मैच की टीमों का हुआ ऐलान

ऑल हार्ट फुटबॉल क्लब विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, शिखर धवन, केएल राहुल, पीआर श्रीजेश, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रोहन बोपन्ना, अनूप श्रीधर, युजवेंद्र चहल, बी मंगलदास, अनिरुद्ध श्रीकांत, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, एस बद्रीनाथ, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे, पवन नेगी, दिग्विजय, रोहित शर्मा, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, जोंटी रोड्स, उमेश यादव। ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब अभिषेक बच्चन (कप्तान), रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदित्य कपूर, अर्जुन कपूर, डिनो मोरिया, शूजित सरकार, कार्तिक आर्यन, अरमान जिन, शब्बीर आलुवालिया, सचिन जोशी, निशांत मेहरा, अपारशक्ति खुराना, जिम सर्भ, विवियन दसेना, करण वीर मेहरा, राज कुंद्रा, आदर जैन, विक्रम थापा, रोहन श्रेष्ठ, मार्क रॉबिंसन, हरप्रीत बावेजा और शशांक खेतान।


टेस्ट टीम से बाहर होने का हकदार था: जेपी डुमिनी

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के करीबन 2 महीने पहले ही उनका करियर इस प्रारूप में समाप्त हो चुका था। उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि अब मैं टीम से बाहर होने का हक़दार हूँ। डुमिनी ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है।


स्टीव वॉ के अनुसार बेन स्टोक्स को एशेज से प्रतिबंधित कर देना चाहिए

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने बेन स्टोक्स की हरकत पर गहरी नाराजगी जताते हुए उन्हें इंग्लैंड की एशेज खेलने वाली टीम में शामिल नहीं करने तक की बात कही है। वॉ ने कहा कि अगर स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी होते, तो इस तरह की घटना के बाद वे उन्हें कभी टीम में ही नहीं चुनते। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भी स्टोक्स को प्रतिबंधित करने के लिए कहा है।


आईसीसी टी20 रैंकिंग
स्थान नाम मैच अंक रेटिंग
1 न्यूजीलैंड 13 1625 125
2 पाकिस्तान 20 2417 121
3 वेस्टइंडीज 20 2395 120
4 इंग्लैंड 17 2029 119
5 भारत 22 2545 116
6 ऑस्ट्रेलिया 15 1665 111
7 दक्षिण अफ्रीका 18 1983 110
8 श्रीलंका 21 1961 93
9 अफ़ग़ानिस्तान 25 2157 86
10 बांग्लादेश 15 1168 78
Edited by Staff Editor