IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त इंदौर में खेले गए आईपीएल 2018 के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स XI पंजाब को 10 विकेट से बुरी तरह हराया। किंग्स XI पंजाब की टीम सिर्फ 88 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में आरसीबी ने नौवें ओवर में बिना विकेट खोये लक्ष्य हासिल कर लिया। उमेश यादव (3/23) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
IPL: आरसीबी ने रिकॉर्ड तीसरी बार 10 विकेट से जीत हासिल की
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंदौर में खेले गए आईपीएल 2018 के 48वें मैच में किंग्स XI पंजाब को 10 विकेट से हराया और तीन बार यह रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बनी। आईपीएल के 11 सीजन में अभी तक 11 बार टीमों ने 10 विकेट से जीत हासिल की हैं, जिसमें सबसे ज्यादा तीन बार यह कारनामा आरसीबी ने ही किया है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स XI पंजाब और डेक्कन चार्जर्स ने यह रिकॉर्ड एक-एक बार बनाया है।
IREvPAK, एकमात्र टेस्ट: केविन ओ’ब्रायन का रिकॉर्ड शतक, चौथे दिन आयरलैंड का शानदार प्रदर्शन
डब्लिन में खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट के चौथे दिन आयरलैंड ने केविन ओ'ब्रायन के रिकॉर्ड शतक की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ 139 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। केविन ओ'ब्रायन ने अपने देश के पहले ही टेस्ट में शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैनरमैन, ज़िम्बाब्वे के डेव हॉटन और बांग्लादेश के अमीनुल इस्लाम के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने। केविन ओ'ब्रायन के नाबाद 118 रनों की बदौलत आयरलैंड ने चौथे दिन स्टंप्स तक 319/7 का स्कोर बना लिया है और अभी उनके पास 139 रनों की बढ़त है।
भारतीय टीम में चयन ना होने को लेकर मैंने कोई बयान नहीं दिया है: ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने लिखा, "मैं भारतीय टीम में चयन ना होने पर बयान देने को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहों पर साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है। आपसे आग्रह है कि ऐसी अफवाहें ना फैलाऐं और मुझे मेरे करियर पर ध्यान देने दें।"
IPL 2018: धीमे ओवर रेट के कारण अजिंक्य रहाणे पर लगा जुर्माना
मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को हुए मुकाबले में धीमे ओवर रेट की वजह से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला गया था जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की थी।
IPL 2018: मुंबई इंडियंस की प्ले-ऑफ़ में पहुंचने की संभावना बरकरार
आईपीएल की मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस रविवार रात को राजस्थान रॉयल्स के हाथों पराजय के बाद टूर्नामेंट में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पिछड़ गई और प्ले-ऑफ़ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई। वे अब छठे स्थान पर आ गए हैं लेकिन अब भी उनके प्ले-ऑफ़ में पहुँचने की संभावनाएं बाकी है। इसमें दूसरी टीमों के आंकड़ों और रन रेट के मुताबिक़ मुंबई को आगे जाने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा उन्हें खुद के बचे हुए दोनों मैच भी जीतने अनिवार्य होंगे।
Twitter Reactions: मुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स
Twitter Reactions: चेन्नई सुपरकिंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद