IPL 2018: कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रन से बुरी तरह हराया कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2018 के 13वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को रन से हराकर चार मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज़ की। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 15वें ओवर में 129 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। नितीश राणा को अर्धशतक बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दिल्ली डेयरडेविल्स की यह चार मैचों में तीसरी हार है।
Twitter Reactions: कोलकाता नाइटराइडर्स vs दिल्ली डेयरडेविल्स
IPL 2018: क्रिस गेल ने आतिशी पारी के पीछे का राज बताया
किंग्स इलेवन पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार गेल ने कहा कि मुझे सुबह एक मैसेज मिला जिसमें मेरे खेलने की बात कही गई थी। मैं इस मौके को दोनों हाथों से भुनाना चाहता था। इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि मैं मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहा था और लगभग इसका फायदा भी उठा लिया।
IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपनी चोट को लेकर दिया अपेडट
"मेरी कमर की हालत ठीक नहीं है, लेकिन भगवान ने मुझे इतनी ताकत दी है कि मुझे अपने कमर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना पड़ता। मेरे हाथ सारा काम कर सकते हैं। हालांकि मेरी चोट इतनी भी गंभीर नहीं है, क्योंकि मुझे पता है कि मेरे साथ क्या दिक्कत है।"
IPL 2018: केएल राहुल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिस गेल की जमकर तारीफ की
"क्रिस गेल का फॉर्म में आना हमारे लिए अच्छी खबर है और शायद दूसरी टीमों के लिए यह अच्छा संकेत नहीं होने वाला है। हम सब यह बात जानते हैं कि गेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर ही मैच जिता सकते हैं। हम इस बात की उम्मीद करेंगे कि आने वाले मैचों में भी वो अपनी इसी लय को जारी रखेंगे।"
हमारी टीम ने पिच को पढ़ने में गलती की- विराट कोहली
"हमें मैच से पहले लगा था कि चिन्नास्वामी की विकेट धीमी होगी, लेकिन जब पहले पारी में गेंद अच्छे से बल्ले पर आई तो हम काफी हैरान हो गए थे। हमें बिल्कुल भी नहीं लगा था कि इस विकेट पर 200 रन बन पाएंगे, लेकिन राजस्थान की टीम ने 217 रन बनाने में कामयाब हुई।"
Twitter Reactions: महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस गेल की धुआंधार पारियों को लेकर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं