IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचे बैंगलोर में खेले गए आईपीएल 2018 के 51वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एसआरएच 204/3 का स्कोर ही बना सकी। एबी डीविलियर्स (39 गेंद 69) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
टेस्ट क्रिकेट से हो सकती है टॉस की विदाई
टेस्ट क्रिकेट में टीमों की हार और जीत का फैसला कई बार टॉस के नतीजे पर ही मालूम हो जाता है। खबरों के अनुसार टेस्ट क्रिकेट में टॉस इतिहास का हिस्सा बना सकती है। 2019 में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉस समाप्त करने की योजना पर विचार हो सकता है। इस महीने मुंबई में होने वाली क्रिकेट कमेटी की मीटिंग में आईसीसी इस फैसले पर मोहर लगा सकती है।
ICC टेस्ट रैंकिंग: केविन ओ’ब्रायन और टिम मुर्टाघ टॉप 100 में, अज़हर अली टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर
आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। गौरतलब है कि यह आयरलैंड का पहला टेस्ट था और हार के बावजूद उन्होंने पाकिस्तान को मैच में कड़ी टक्कर दी। मैच के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में आयरलैंड की तरफ से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले मैन ऑफ़ द मैच केविन ओ'ब्रायन ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में और 6 विकेट लेने वाले टिम मुर्टाघ गेंदबाजों ने की रैंकिंग में टॉप 100 में अपनी जगह बना ली है।
IPL 2018: रोहित शर्मा ने किरोन पोलार्ड को टीम में वापसी का कारण उनका बड़े मैचों में प्रदर्शऩ को बताया
रोहित ने कहा, " पोलार्ड हमेशा से ही हमारे लिए मैच विजेता रहे हैं। उन्हें टीम से बाहर बिठाने का फैसला मुश्किल था। हालांकि हमें लगा कि यह सही मौका है, जब उन्हें टीम में वापस मौका देना चाहिए। डुमिनी को इतना मौका नहीं मिला और हमें लगा था कि अगर नीचे बल्लेबाजी करनी है, तो पोलार्ड बेहतर विकल्प होंगे। यह बड़ा मैच था और पोलार्ड ने उसमें प्रदर्शऩ करके दिखाया। टीम से बाहर बैठने पर वो काफी नाराज थे।"
IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब की प्ले-ऑफ़ में पहुंचने की संभावना बरकरार
किंग्स इलेवन पंजाब को कल रात मुंबई इंडियंस के हाथों मिली पराजय के बाद टूर्नामेंट में 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पिछड़ गई और टीम के लिए प्ले ऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। वो अभी छठे स्थान पर हैं, लेकिन अभी भी प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। इसमें दूसरी टीमों के बीच होने वाले नतीजों का भी असर रहेगा। इसके अलावा उन्हें अपना आखिरी लीग भी जीतना होगा।
विमेंस टी20 चैलेंज के लिए IPL ट्रेलब्लेजर्स और IPL सुपरनोवास टीम का ऐलान आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स
: स्मृति मंधाना (कप्तान), सूजी बेट्स, एलीसा हीली (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमाइमा रॉड्रिगेज, डैनियल हैजेल, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, दयालन हेमलता, ली तहूहू। आईपीएल सुपरनोवास: डैनियल वायट, मिताली राज, मेग लैनिंग, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेश्राम, पूजा वस्त्रकर, मेगन शूट, राजेश्वरी गायकवाड़, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया।
Twitter Reactions: मुंबई इंडियंस vs किंग्स XI पंजाब