AUS vs IND: पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 4 रन से हराया
ब्रिस्बेन में तीन टी20 मैचों की सीरीज में बारिश से प्रभावित पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 4 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई पारी में बारिश आने के बाद मैच 17-17 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 4 विकेट पर 158 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 17 ओवर में 174 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 17 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन ही बना पाई।
AUS vs IND: पहले टी20 में भारत की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
AUS vs IND: पहले टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र
# भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16वां टी20 मैच और भारत 10-6 से आगे। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत। पिछले नौ मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सिर्फ दूसरी हार।
# ऑस्ट्रेलिया में लगातार चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने के बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा। आखिरी बार भारत को ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया में 2012 (सिडनी) में हराया था।
# शिखर धवन (76) ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और 2018 में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। शिखर के नाम इस साल 16 मैचों में 648 रन और उन्होंने फखर ज़मान (576) का रिकॉर्ड तोड़ा।
# शिखर धवन ने एक साल में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने विराट कोहली (641 रन, 2016) को पीछे छोड़ा। उन्होंने युवराज सिंह (1177 रन) को पीछे छोड़ा।
AUS vs IND: भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान किया
भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होने है, लेकिन उससे पहले भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ सिडनी में तीन दिवसीय मैच खेलना है। उस अभ्यास मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच 29 नवंबर को खेला जाएगा।
तीन दिवसीय अभ्यास मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन की टीम इस प्रकार है:
सैम वाइटमैन (कप्तान), मैक्स ब्रायंट, जेक कार्डर, जैक्ससन कोलमैन, हैरी कॉन्वे, डेनियल फैलिंस, डेविड ग्रांट, आरोन हार्डी, जोनाथन मेर्लो, हैरी नील्सन, डार्सी शॉर्ट और परम उप्पल।
रणजी ट्रॉफी 2018-19, तीसरा राउंड: दूसरे दिन का राउंड अप
रणजी ट्रॉफी 2018-19 का तीसरा राउंड का दूसरा दिन था। जम्मू-कश्मीर के लिए इरफान पठान ने शानदार पारी खेली, लेकिन वो शतक से चूक गए। उत्तर प्रदेश के लिए सुरेश रैना फ्लॉप रहे। इसके अलावा उत्तराखंड के लिए रजत भाटिया ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए। वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें