क्रिकेट न्यूज: दिनभर की बड़ी खबरें- 22 दिसंबर 2018

Enter caption

क्रिकेट न्यूज: न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, वेदा कृष्णामूर्ति बाहर

न्यूजीलैंड दौरे पर वन-डे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम से वेदा कृष्णामूर्ति को बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर मोना मेशराम को जगह मिली है। अन्य बदलाव नहीं करते हुए सितम्बर में श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली टीम को ही यथावत रखा गया है। दिल्ली की 22 वर्षीय खिलाड़ी पूजा पूनिया को पहली बार टीम में शामिल करते हुए टी20 के लिए जगह दी गई है। सीनियर महिला वन-डे लीग में दो शतक लगाने के फल उन्हें मिला है।

आईसीसी ने 2023 विश्वकप की मेजबानी भारत से छीनने की धमकी दी

आईसीसी ने बीसीसीआई को 2016 टी20 विश्वकप की टैक्स कटौती की राशि देने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर उनसे 2021 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी और 2023 में होने वाले वन-डे विश्वकप की मेजबानी भी छीनी जा सकती है। भारत में 2016 में हुए टी20 विश्वकप के लिए राज्य सरकारों और केंद्र सरकार ने कर में छूट नहीं दी थी। आईसीसी ने 160 करोड़ रूपये 31 दिसम्बर तक देने के लिए कहा है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर ने यह मांग की है जो इस समय आईसीसी के अध्यक्ष हैं।

क्रिकेट न्यूज: यूएई क्रिकेट के कप्तान सहित तीन खिलाड़ियों को किया गया निलंबित

एशियन क्रिकेट काउंसिल इमर्जिंग के दौरान सोशल मीडिया पर कोड ऑफ़ कंडक्ट के उल्लंघन का आरोप लगने के बाद जांच हुई थी। यह टूर्नामेंट श्रीलंका और पाकिस्तान में इसी महीने आयोजित किया गया था। जांच में सोशल मीडिया इस्तेमाल के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन पाया गया। परिणामस्वरूप प्रत्येक खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 8 सप्ताह के लिए दूर कर दिया गया है। इसके अलावा फाइन लगाया गया और भविष्य के लिए चेतावनी भी दी गई है।

BAN v WI: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 में 50 रन से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

वेस्टइंडीज ने ढाका में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच एविन लेविस (89 रन, 36 गेंद, 6 चौके, 8 छक्के) की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 190 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 17 ओवर में 140 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को सीरीज में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (103 रन, 8 विकेट) के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

रणजी ट्रॉफी 2018-19, सातवां राउंड: पहले दिन का राउंड अप

रणजी ट्रॉफी 2018-19 में आज से सातवें राउंड की शुरुआत हुई। पहले दिन महाराष्ट्र के लिए राहुल त्रिपाठी, बंगाल के लिए कप्तान मनोज तिवारी और उत्तर प्रदेश के लिए अक्षदीप नाथ ने बेहतरीन पारियां खेली।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links