क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 26 अप्रैल 2018

सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद ने कम स्कोर के मैच में 13 रनों से हराया, पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 132/6 का स्कोर बनाया, जवाब में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पूरी टीम बीसवें ओवर की दूसरी गेंद पर 119 रन बनाकर आउट हो गई और मैच हार गई। हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने सबसे अधिक 54 रन बनाए, अंकित राजपूत ने पंजाब के लिए 5 विकेट चटकाए। किंग्स इलेवन के लिए केएल राहुल ने सबसे अधिक 32 रन बनाए। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए।


पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मई-जून में करेंगी इंग्लैंड का दौरा

2018 के इंग्लिश सीजन की शुरुआत में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इंग्लैंड का दौरा करेंगी। पाकिस्तान की टीम मई में आयरलैंड के खिलाफ़ ऐतिहासिक टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा जून में ऑस्टेलिया की टीम पांच एकदिवसीय और एक टी20 के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। पाकिस्तान का इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड का दौरा अप्रैल के आखिरी हफ्ते से ही शुरू हो जाएगा। 11 मई से डब्लिन में आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट खेला जाएगा, जो आयरलैंड का पहला टेस्ट होगा। इससे पहले पाकिस्तान की टीम 28 अप्रैल से केंट और 4 मई से नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी।


ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच जुलाई में होगी टी20 त्रिकोणीय सीरीज

ऑस्ट्रेलिया

और पाकिस्तान की टीम 1 जुलाई से हरारे में होने वाले त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेंगी, जिसमें तीसरी टीम मेजबान ज़िम्बाब्वे होगी। यह टूर्नामेंट 1 जुलाई से 8 जुलाई तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। तीनों टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलने और टॉप 2 टीमें 8 जुलाई को होने वाले फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगी। ज़िम्बाब्वे के क्रिकेट मैनेजिंग डायरेक्टर फैसल हसनैन ने बताया कि कई महीनों तक चले बातचीत के बाद आखिरकार इस सीरीज पर मुहर लगी है। गौरतलब है कि ज़िम्बाब्वे क्रिकेट की आर्थिक स्थिति के कारण यह सीरीज मुश्किल में थे, लेकिन प्रसारकों और प्रायोजकों से बात करने के बाद अंतिम फैसला लिया गया। हसनैन ने यह भी बताया कि मजबूत टीमों के खिलाफ लगातार खेलने से ज़िम्बाब्वे क्रिकेट को काफी फायदा होगा और इससे टीम भी मजबूत होगी।


बीसीसीआई ने खेल रत्न के लिए विराट कोहली और द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए राहुल द्रविड़ के नाम की सिफारिश की

बीसीसीआई ने राजीव गाँधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मौजूदा समय के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली के नाम की सिफारिश की है। इसके अलावा प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए भारतीय अंडर 19 और ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ का नाम भी सामने आया है। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम भी ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए सामने आया है। प्रशासक समिति के प्रमुख विनोद राय ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि हमने भारत सरकार को खेल पुरस्कारों के अलग-अलग वर्ग के लिए कई नाम भेजे हैं और द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए बीसीसीआई की तरफ से राहुल द्रविड़ का नाम भेजा गया है।


IPL 2018: विराट कोहली के ऊपर स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना

आईपीएल में कल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाकर भी हार का सामना करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान विराट कोहली के ऊपर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की तरफ से एक प्रेस रिलीज़ जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि आईपीएल के कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत आरसीबी की यह पहली गलती थी, इसी वजह से कोहली के ऊपर जुर्माना लगाया गया है।

Twitter Reactions: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपरकिंग्स