क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 27 अप्रैल 2018

2019 में होने वाले विश्व कप का कार्यक्रम घोषित आईसीसी ने 2019 में होने वाले विश्व कप के पूरे कार्यक्रम को घोषित किया। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में 30 मई से 15 जुलाई तक खेला जाएगा, साथ ही में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। कोलकाता में हुई आईसीसी की बैठक के बाद विश्वकप के पूरे कार्यक्रम को घोषित किया गया।अगले साल होने वाले विश्वकप के दौरान सभी 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी और इसमें से टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा, तो बाकी मैच यूके के दूसरे शहरों में खेले जाएंगे।पूरे टूर्नामेंट में सभी मैच इंग्लैंड के 11 शहर लॉर्ड्स, ओवल, एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज, टॉन्टन, हैडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफोर्ड, ब्रिस्टल, साउथैम्पटन , कार्डिफ और चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेले जाएंगे। विश्वकप का पहला मैच 30 मई को लंदन के द ओवल में घरेलू टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। आईसीसी ने सभी 104 सदस्य देशों को अंतर्राष्ट्रीय टी20 स्टेट्स का दर्जा दिया क्रिकेट की सर्वोच संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीओओ डेविड रिचर्डसन ने इस बात का ऐलान किया कि आईसीसी के सभी 104 सदस्य देशों को टी20 अंतर्राष्ट्रीय का दर्जा दिया जाएगा। कोलकाता में हुई आईसीसी की बैठक के दौरान यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया।अभी तक 18 देशों को ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 का दर्जा मिला हुआ था। इसमें 12 पूर्ण देशों (भारत, ऑस्टेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड) के साथ स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, हांगकांग, यूएई, ओमान और नेपाल भी शामिल हैं।आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा, “सभी विमेंस टी20 मैचों को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा 1 जुलाई 2018 से मिलने लगेगा और साथ ही में सभी पुरुश टी20 मैचों को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा 1 जनवरी 2019 से मिलने लगेगा। बीसीसीआई चाहती है कि विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलें: रिपोर्ट्स बीसीसीई चाहती है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट में टीम की कप्तानी करें। हालांकि इसका मतलब यह है कि विराट को इंग्लैंड में जाकर काउंटी खेलने के प्लान में बदलाव करने होंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है, "विराट कोहली अगर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट को छोड़कर काउंटी खेलने जाते हैं, तो इससे बुरा असर पड़ सकता है। इससे यह मैसेज जाएगा कि हम अपनी प्रतिद्वंदी टीम को हल्के में ले रहे हैं और यह उनके साथ-साथ ब्रॉडकास्टर्स के साथ भी गलत होगा। अगर वो उस समय इंग्लैंड में हो, तो वो इस टेस्ट के लिए वापस भारत आए और उसके बाद वापस जाकर काउंटी खेल सकते हैं। इसके अलावा उन्हें अगर काउंटी खेलनी ही है, तो वो आईपीएल गेम्स को छोड़ने का फैसला भी कर सकते थे।" IPL 2018: क्रिस मॉरिस चोट की वजह से आईपीएल से हुए बाहर दिल्ली डेयरडेविल्स के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस चोट की वजह से आईपीएल के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के ही युवा तेज गेंदबाज जूनियर डाला को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। क्रिस मॉरिस किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फिरोज शाह कोटला मैदान पर हुए मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनकी पीठ में कुछ दिक्कत है। अभी तक दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस आईपीएल सीजन में कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें से मॉरिस ने 4 मैचो में हिस्सा लिया है। उन्होंने इस सीजन का अपना आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था।लांकि क्रिस मॉरिस का प्रदर्शन अभी तक इस आईपीएल सीजन में अच्छा नहीं रहा है। ना गेंदबाजी और ना ही बल्लेबाजी में वो कोई जलवा दिखा पाए हैं।वहीं बात अगर जूनियर डाला की करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था।

Edited by Staff Editor