क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 27 जनवरी 2018

SAvIND, तीसरा टेस्ट: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में 63 रन से हराया, मेजबानों ने 2-1 से जीती श्रृंखला भारतीय क्रिकेट टीम ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 63 रन से हरा दिया है। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 177 रन बनाकर आल आउट हो गई। भारतीय टीम ने चौथे दिन के आखिरी सत्र में जबरदस्त वापसी की और प्रोटियाज के 7 विकेट निकाले । मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए, उन्होंने मैच में कुल 6 विकेट लिए। भारत ने पहली पारी में 187 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाकर 7 रनों की बढ़त ली थी। दूसरी पारी में भारत ने 247 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 241 रनों का लक्ष्य दिया था। सीरीज 2-1 से दक्षिण अफ्रीका के नाम रही। IPL 2018: नीलामी के पहले दिन खरीदे गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल नीलामी में आज कुल मिलाकर 110 खिलाड़ियों के नाम सामने आये, जिसमें से 78 खिलाड़ी बिके। बेन स्टोक्स 12.5 करोड़ के साथ आज के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए, वहीं भारतीय खिलाड़ियों में केएल राहुल और मनीष पांडे (11 करोड़) सबसे महंगे रहे। अनकैप्ड खिलाड़ियों में क्रुणाल पांड्या (8.8 करोड़) सबसे महंगे रहे और उन्हें मुंबई इंडियंस ने राईट टू मैच का इस्तेमाल करके अपनी टीम में फिर से शामिल किया। IPL 2018: गौतम गंभीर होंगे दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के लिए आज नीलामी का पहला दिन कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा। कई अनुभवी खिलाड़ियों को लम्बे अरसे बाद अपनी पुरानी घरेलू टीम में ही वापस खरीदा गया, जिसमें युवराज सिंह और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज ख़िलाड़ी सबसे ऊपर नजर आये। युवराज सिंह को उनकी पहली आईपीएल टीम किंग्स XI पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा, तो गौतम गंभीर को भी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2 करोड़ 80 लाख में खरीद लिया। गौतम गंभीर ने भी दिल्ली में वापस आने को लेकर ख़ुशी जाहिर की और इसके साथ ही दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने नीलामी के पहले दिन की समाप्ति पर गौतम गंभीर को आगामी आईपीएल सत्र के लिए टीम का कप्तान घोषित कर दिया है। IPL की 7 अलग-अलग टीमों में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी बने आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच आईपीएल इतिहास में 7 टीमों की तरफ से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। 31 वर्षीय इस सलामी बल्लेबाज को आज नीलामी में किंग्स XI पंजाब ने खरीदा। श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला जीती ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 79 रनों से हराकर त्रिकोणीय सीरीज जीत ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवरो में 221 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में बांग्लादेश की टीम 41.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। शाकिब अल हसन चोट की वजह से बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। श्रीलंका की तरफ से शेहान मदूशनाका ने अपने पहले वनडे मैच में ही हैट्रिक लिया। उपुल थरंगा को 56 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। थिसारा परेरा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। शाकिब अल हसन चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में उनकी अंगुली में चोट लग गई जिसकी वजह से वो बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे और अब पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। हाल ही में उन्हें बांग्लादेश टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया था लेकिन अब चोट की वजह से वो बाहर हो गए हैं। ICC under 19 world cup 2018: दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और केन्या ने जीते अपने-अपने मुकाबले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में आज कुल मिलाकर 3 मुकाबले खेले गए। दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 73 रन से, आयरलैंड ने नामीबिया को 102 रन से और केन्या ने पापुआ न्यू गिनी को 14 रन से हरा दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications