SAvIND: शिखर धवन हुए चोटिल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर होने का खतरा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने के लिए भारतीय टीम की तमाम तैयारियों के बीच बुधवार को एक बुरी खबर यह रही कि ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को टीम की रवानगी से पहले एंकल में चोट लगी। इससे उनके 5 जनवरी से होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना कम ही है। SAvIND:रवि शास्त्री के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं होगा भारतीय टीम के गेंदबाजों का सामना करना दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को होने वाली मुश्किलों के बारे में कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज परेशानी में होंगे तो मेहमान टीम के बल्लेबाजों के लिए भी आसान कार्य नहीं रहने वाला है। शास्त्री ने यह भी कहा कि सीरीज जीतने के इरादा रखने वाली टीम में तेज गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रहने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2018 का पूरा कार्यक्रम अगले साल से भारतीय टीम को लगातार विदेशों में मैच खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ उन्हीं की धरती पर भारतीय टीम को मैच खेलने हैं। आइए जानते हैं भारतीय टीम के अगले साल का पूरा शेड्यूल। AUSvENG, चौथा टेस्ट: एलिस्टेयर कुक के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में इंग्लैंड ने ली विशाल बढ़त मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने स्थिति मजबूत कर ली है। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट पर 491 रनों का स्कोर बनाया और 164 रनों की विशाल बढ़त भी प्राप्त की है। एलिस्टेयर कुक ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए तीसरे दिन अपना दोहरा शतक पूरा किया। वे 244 रन बनाकर क्रीज पर हैं। NZvWI: किरोन पोलॉर्ड ने टी20 सीरीज से नाम वापस लिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। हरफनमोला ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है। उनके स्थान पर छोटे प्रारूप के लिए पहली बार शिमरोन हेटम्येर को शामिल किया गया है। पहला टी20 शुक्रवार को नेल्सन में खेला जाएगा। BBL 2017-18: एडिलेड स्ट्राइकर्स ने रोमांचक मुकाबले में सिडनी थंडर्स की टीम को 6 रनों से हराया बिग बैश लीग में आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने रोमांचक मुकाबले में सिडनी थंडर्स की टीम को 6 रनों से हरा दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में एलेक्स कैरे के शानदार 83 रनों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सिडनी थंडर्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी।