IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया
आईपीएल में दो साल बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 15.5 ओवर में 1 विकेट खोकर जरुरी रन हासिल करते हुए जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया।सरफराज अहमद ने खुद की तुलना विराट कोहली से की क्रिकेट के मैदान पर कभी आक्रामत रवैया तो कभी प्यार से समझाने की प्रक्रिया चलती है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद मैदान पर काफी आक्रामक रूप अपनाते हैं और खिलाड़ियों को नहीं बख्सते। उन्हें जब दिमाग शांत रखने की सलाह मिली तो उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के रवैये से खुद की तुलना कर डाली। सरफराज अहमद ने कहा कि मुझे मेरे आक्रामक रुख को लेकर आ रही प्रतिक्रियाओं की चिंता नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली कुछ बोलते हैं तो लोग उनको पसंद करते हैं और मैंने कुछ कहा तो वह अभद्र हो गया। सरफराज अपने गेंदबाजों और फील्डरों पर कई बार चिल्लाते हुए देखे गए हैं।
INDvENG: इंग्लैंड की महिला टीम ने दूसरे वन-डे में भारत को 8 विकेट से हराया
Advertisement
IPL 2018: केदार जाधव चोट के कारण टूर्नामेंट से हुए बाहर मुंबई इंडियंस के खिलाफ उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को छक्के से जीत दिलाने वाले केदार जाधव हेमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, सुपरकिंग्स की टीम के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है। जाधव बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी शानदार करते हैं। मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें इस तकलीफ से गुजरते हुए देखा गया था। चेन्नई की टीम में उन्हें 7 करोड़ 80 लाख रूपये देकर खरीदा गया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चोट लगने के बाद जाधव रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए थे। इसके बाद अंतिम विकेट के रूप में वापस आकर टीम को एक विकेट से जीत दिलान में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केदार जाधव को बाहर होना पड़ा है।
Published 09 Apr 2018, 23:25 IST