IND v NZ , मैच प्रीव्यू: तीसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं और रविवार को होने वाले मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी सीरीज उसके नाम रहेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा।
IND vs NZ: तीसरे टी20 मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित एकादश
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव/विजय शंकर, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद
न्यूजीलैंड: टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, स्कॉट कुगेलीन, मिचेल सैंटनर, डैरिल मिचेल, इश सोढ़ी, लोकी फर्ग्युसन, टिम साउदी
केरल के वायनाड में खेले जा रहे पहले अनाधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के 340 के जवाब में 540/6 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की। भारतीय टीम को पहली पारी में 200 रनों की जबरदस्त बढ़त मिली और जवाब में इंग्लैंड लायंस ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 20/0 का स्कोर बना लिया था। मेहमान टीम अभी भी भारत ए से 180 रन पीछे हैं। भारतीय टीम की तरफ से प्रियांक पांचाल ने 206 रनों की लाजवाब पारी खेली। उनके अलावा श्रीकर भरत ने भी 142 रनों की धुआंधार पारी खेली।
युवराज सिंह ने विश्वकप में एमएस धोनी की उपस्थिति को महत्वपूर्ण बताया
युवराज सिंह ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान यह कहा कि धोनी भारत के लिए एक महान कप्तान रहे हैं। उनका अनुभव और उनकी 'क्रिकेट की समझ' भारतीय टीम को, दबाव की स्थिति से उबारने में काम आएगी। धोनी की उपस्थिति इस आगामी एकदिवसीय विश्वकप में भारत के लिये फायदेमंद रहेगी।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये न्यूज़ीलैंड टीम का ऐलान, गप्टिल की वापसी
केन विलियमसन (कप्तान)(शुरुआती दो मैच), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो (मैच 3), जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर
कोमिला विक्टोरियंस ने जीता बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब, तमीम इक़बाल की धुआंधार शतकीय पारी
कोमिला विक्टोरियंस ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग का छठा सीजन अपने नाम कर लिया। इमरुल कायेस की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में शाकिब अल हसन की ढाका डायनामाइट्स को 17 रनों से हराया और दूसरी बार बीपीएल का खिताब जीता। कोमिला ने मैन ऑफ़ द मैच तमीम इक़बाल (61 गेंद 141) की धुआंधार शतकीय पारी की बदौलत 199/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ढाका की टीम 182/9 का स्कोर ही बना सकी। हालाँकि ढाका के कप्तान शाकिब अल हसन (301 रन एवं 23 विकेट) को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया।
Get Cricket News In Hindi Here.