मोहम्मद शमी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उनकी पत्नी हसीन जहां ने कोलकाता पुलिस में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। शमी के खिलाफ रेप, घरेलू हिंसा और हत्या का प्रयास करने का केस दर्ज हुआ है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक शमी के खिलाफ 307 (हत्या का प्रयास करना), 498A (घरेलू हिंसा) 506 (धमकी), 376 (रेप), 328 और धारा 34 जैसी धाराएं लगाई गई हैं। इनमें से कुछ धाराएं तो ऐसी हैं जो कि गैर जमानती हैं और आरोप साबित होने पर 10 साल की सजा हो सकती है। पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों पर मोहम्मद शमी ने दी प्रतिक्रिया पत्नी द्वारा विवाहेत्तर संबंध और घरेलू हिंसा का आरोप लगाए जाने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंडिया टुडे से बातचीत में शमी ने कहा है कि अगर मेरे खिलाफ कोई भी सबूत सही पाया गया तो मैं अपने फैंस से माफी मांगने को तैयार हूं। शमी ने कहा कि ये उनको बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। हार्दिक पांड्या से तुलना को लेकर अपने आप को दबाव में नहीं डालना चाहता: विजय शंकर टी20 त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के हीरो रहे भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर विजय शंकर ने हार्दिक पांड्या के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा को लेकर दोबारा से निजी बयान दिया है। विजय शंकर ने हार्दिक पांड्या के साथ मुकाबले को लेकर कहा कि मैं हार्दिक के साथ अपनी तुलना करके अपने आप को दबाव में नहीं डालना चाहता, जबकि मैं अभी अपने खेल पर ध्यान देना चाहता हूँ और ज्यादा से ज्यादा अपनी स्किल्स को और भी मजबूत करना चाहता हूँ। PSL 2018: क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स को 67 रनों से हराया दुबई में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के 19वें मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स को 67 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरो में 180 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में कराची किंग्स की टीम 8 विकेट खोकर 113 रन ही बना पाई। क्वेटा के लिए शेन वॉटसन ने 58 गेंदों पर 90 रनों की धमाकेदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। PSL 2018: लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 6 विकेट से हराया पाकिस्तान सुपर लीग में आज खेले गए मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 6 विकेट से हारकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की। लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज शाहीन अफरीदी की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुलतान सुल्तांस पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में लाहौर ने लक्ष्य को 19वें ओवर में हासिल कर लिया। शाहीन अफरीदी को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। SAvAUS, दूसरा टेस्ट: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 243 रनों पर ढेर, स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका 39/1 पोर्ट एलिजाबेथ में आज से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज दूसरा मैच शुरू हुआ। पहले दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रलियाई टीम को 243 रनों पर समेट दिया और दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 63 रनों की अहम पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाड़ा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये। ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों की निजी स्कोर पर आउट करने के बाद आखिरी सत्र में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 39 रन बना लिए हैं और टीम अभी भी 204 रन दूर है।ऑस्ट्रलियाई टीम ने एडेन मार्करम (11 रन) के रूप में एक विकेट प्राप्त किया। डीन एल्गर 11 रन और नाईट-वाचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने आये कगिसो रबाड़ा 17 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।