जिस तरह से क्रिकेट में बल्लेबाजो की अहम भूमिका होती हैं उसी तरह गेंदबाजो का भी क्रिकेट जगत में एक अलग ही स्थान है। वर्ष 2019 में क्रिकेट जगत में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा और इस वर्ष वे ज्यादातर मामलों में शीर्ष पर रहे। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस साल एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने 22.64 की औसत और 25.3 के स्ट्राइक रेट से 21 मैचों में 42 विकेट लिए।
यह भी पढें: Cricket Records: एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज
इस वर्ष सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के धाकड़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे, जिन्होंने 23.97 की औसत और 30.5 की स्ट्राइक रेट से 20 मैचों में 38 विकेट झटके। वहीं इस वर्ष तीसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन रहे जिन्होंने 23.71 की औसत और 27.3 की स्ट्राइक रेट से 17 मैचों में 35 विकेट लिए।
हालांकि इन गेंदबाजो के आंकड़े एक वर्ष में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजो के करीब भी नहीं है। एक रोचक बात यह है कि जहां इस साल सबसे ज्यादा एकदिवसीय विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाजो में सभी तेज गेंदबाज हैं, वही वनडे इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 3 गेंदबाज स्पिनर हैं।
ऐसे में आइये उन 3 गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
3. शेन वार्न (वर्ष 1999 में 62 विकेट)
वर्ष 1999 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वार्न एकदिवसीय मैचो में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 23.27 की औसत और 31.8 की स्ट्राइक रेट से 37 मैचों में 62 विकेट झटके। वर्ष 1999 में उनका इकॉनमी रेट 4.38 का रहा और उन्होंने दो बार पारी में में 4 विकेट झटके। उस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे।