न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में संपन्न हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइटवॉश करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज पर 5-0 से कब्जा किया। इस सीरीज में भारत की ओर से बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया। वहीं रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टी20 क्रिकेट में उनका कोई जवाब नहीं।
इस सीरीज में रोहित शर्मा जहां शुरुआत के दो मैचों में क्रमशः 7 और 8 रन ही बनाने में कामयाब रहे थे, तो इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने 40 गेंदों में 65 रनों की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली और अंत में सुपर ओवर में भी लगातार दो छक्के मारकर भारत को मैच जिताया। जबकि अंतिम मैच में भी रोहित ने 41 गेंदों में 60 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें : 3 दिग्गज खिलाड़ी जिनकी लंबे समय तक भारतीय टी20 टीम में वापसी अब मुश्किल होगी
ऐसे में आज हम आपको टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा द्वारा लगाए गए तीन सबसे तेज अर्धशतक के बारे में बताने जा रहे हैं।
#3 बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में 23 गेंदों में अर्धशतक (2019)
नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद भारत ने शानदार वापसी की और दूसरे मैच में जीत हासिल की।
7 नवंबर 2019 को खेले गए इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की टीम को 153 रन के स्कोर पर ही रोक दिया था। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली। इस मैच में रोहित शर्मा ने शिखर धवन के साथ 118 रनों की साझेदारी निभाई और 23 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 43 गेंदों पर 85 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। जिसके बल पर भारत ने भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी।
#2 वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में 23 गेंदों में अर्धशतक (2019)
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी20 सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था। 3 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी। इस सीरीज में भी रोहित शर्मा ने 23 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया था।
दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए जहां 34 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली थी। तो वहीं इसमें केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली की लाजवाब पारी ने भी चार चांद लगा दिए थे। राहुल ने भी 56 गेंदों में 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और कप्तान कोहली ने 29 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसके बल पर भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन जोड़ डाले थे और मैच में शानदार जीत हासिल की थी।
#1 वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 गेंदों में अर्धशतक (2016)
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था। 27 अगस्त 2016 को रोहित ने वेस्टइंडीज के लॉडरहिल में मेजबान देश के खिलाफ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस मैच में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के 246 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी थी। हालांकि टीम इंडिया को इस मैच में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 28 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि केएल राहुल ने 51 गेंदों में 110 रनों की शानदार पारी खेली थी और महेंद्र सिंह धोनी ने भी 25 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन भारत यह मैच जीतने में नाकाम रहा था।