3 दिग्गज खिलाड़ी जिनकी लंबे समय तक भारतीय टी20 टीम में वापसी अब मुश्किल होगी

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के जरिए भारतीय टीम ने दिखा दिया है कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए उसकी तैयारी किस स्तर की है। भारतीय टीम ने इस सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया है। रोहित शर्मा, केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया।

इस सीरीज के जरिए कई नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने का रास्ता तो साफ हो ही गया है, वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के लिए शायद टीम में वापसी करना काफी मुश्किल भी हो सकता है। क्योंकि नए खिलाड़ी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में किया दमदार प्रदर्शन लेकिन भारतीय टीम में रहे फ्लॉप

आज हम आपको ऐसे ही तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए अब भारतीय टी20 टीम में वापसी करना काफी मुश्किल होगा।

#3 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

ऋषभ पंत एक बहुत ही बढ़िया क्रिकेटर हैं लेकिन शायद उन्होंने खुद को मिले मौकों को सही से नहीं भुनाया। वनडे टीम के साथ ही भारतीय टी20 टीम में भी उन्हें नियमित हिस्सा बनाया गया। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के रूप में देखे जाने वाले पंत ने सभी को निराश किया। आईसीसी विश्वकप 2019 के बाद से ही वह अपनी फॉर्म से जूझते नजर आए हैं।

वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई वनडे सीरीज में ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा था कि उनकी जगह टीम में विकेटकीपिंग की कमान कौन संभालेगा लेकिन केएल राहुल ने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी लाजवाब प्रदर्शन किया है और इस बात को साबित कर दिया है कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वह टीम के लिए विकेटकीपिंग कर सकते हैं। अगर भारतीय टी20 टीम का प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहा, तो ऋषभ पंत का टीम में जल्द वापसी कर पाना मुश्किल होगा।

#2 भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने वनडे क्रिकेट से लेकर टेस्ट और टी20 तीनों ही प्रारूपों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हालांकि आईसीसी विश्वकप 2019 से ही भुवनेश्वर कुमार लगातार चोट का सामना कर रहे हैं और इस वजह से उनका टीम में आना-जाना लगा हुआ है।

भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 दिसंबर 2019 को खेला था लेकिन उसके बाद वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए। हालांकि इस दौरान भुवनेश्वर की जगह टीम में नए गेंदबाजों को मौका दिया गया और उन्होंने टी20 प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भुवनेश्वर कुमार को टीम में वापसी करने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। बताते चलें कि भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 43 मैचों में 41 विकेट अपने नाम किए हैं।

#1 शिखर धवन

शिखर धवन
शिखर धवन

टी20 क्रिकेट के लिहाज से शिखर धवन के लिए साल 2019 काफी बेकार साबित हुआ। इसके अलावा चोट ने भी शिखर धवन को टीम से बाहर रहने पर मजबूर किया। इसका परिणाम यह हुआ कि केएल राहुल को उनकी जगह टीम में ओपनिंग करने का मौका मिला और राहुल ने उन मौकों को भुनाया भी।

पिछले साल घरेलू क्रिकेट के दौरान चोटिल होने के बाद धवन ने श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में टीम में वापसी की थी। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान एक बार फिर से धवन चोटिल हुए और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। जबकि केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द सीरीज रहे। राहुल के इस लाजवाब प्रदर्शन के चलते अब धवन के लिए टी20 टीम में वापसी कर पाना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।

बताते चलें कि धवन ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में अभी तक 61 मैचों में 28.35 की औसत से कुल 1588 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता