दक्षिण अफ्रीकी टीम को 3-0 से व्हाइटवॉश करके भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर में लगातार 11वीं श्रृंखला जीत ली। श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 240 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा तीन दोहरे शतक लगाये गए। इनमें से दो मयंक अग्रवाल (215) और रोहित शर्मा (212) ने लगाए, वहीं कप्तान विराट कोहली (254*) ने भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट सीरीज का तीसरा दोहरा शतक लगाया। यह दूसरा अवसर है जब भारतीय टीम ने एक टेस्ट श्रृंखला में तीन दोहरे शतक बनाए हों।
यह भी पढ़े: टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को शून्य पर आउट करने वाले 4 गेंदबाज
आइये नजर डालते हैं, उन टेस्ट श्रृंखलाओं पर जिनमें भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाए :
1955-56, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3 दोहरे शतक
पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूज़ीलैंड टीम को 2-0 से हरा दिया। पहले टेस्ट मैच में दोहरे शतक के अलावा भारतीय टीम ने दूसरे और पांचवें मैच में भी एक- एक दोहरा शतक लगाया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों मैचों में मेजबान टीम को पारी से जीत मिली।
19 नवंबर को हैदराबाद (डेक्कन) में खेले गए पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पॉली उमरीगर के 223 रन, विजय मांजरेकर और एजी कृपाल सिंह के अर्धशतकों की मदद से पहली पारी में चार विकेट पर 498 रन का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि ये मैच ड्रॉ रहा।
दूसरे टेस्ट मैच में वीनू मांकड़ ने 223 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी मदद से भारत ने अपनी पहली पारी 421/8 पर घोषित की। इसके बाद गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को दोनो पारियों में क्रमशः 258 और 136 रनों पर आउट कर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद पांचवें टेस्ट मैच में भी वीनू मांकड़ ने 231 रनों की एक और शानदार पारी खेली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 दोहरा शतक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का पूरी तरह से दबदबा रहा। सीरीज में तीन दोहरे शतक लगे और वो सभी भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए। मयंक अग्रवाल ने सीरीज के पहले मैच में शानदार 215 रनों की पारी खेली। दूसरे टेस्ट में विराट ने 254 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक लगाया।
2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 दोहरा शतक
भारत ने 2004 में पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेले थे। इस श्रृंखला को भारत ने 2-1 से जीता था। वीरेंदर सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। उन्होंने पहले टेस्ट में केवल 375 गेंदों में 309 रन की लाजवाब पारी खेली थी।
राहुल द्रविड़ ने तीसरे टेस्ट मैच में 270 रनों की पारी खेल अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। भारत ने इस मैच को पारी और 131 रनों से जीतकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली थी।
# 2016-17 इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2 दोहरा शतक
कोहली ने चौथे टेस्ट में शानदार 235 रन बनाए, जबकि करुण नायर ने 303 रन बनाए। इस सीरीज में भारत की तरफ से दो दोहरे शतक लगे। अपने तीसरे टेस्ट में नायर, सहवाग के बाद भारत के दूसरे तिहरे शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बने।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।