Cricket Records: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में लगाए गए सभी तिहरे शतक पर एक नजर 

डेविड वॉर्नर ने जड़ा अपने करियर का पहला तिहरा शतक
डेविड वॉर्नर ने जड़ा अपने करियर का पहला तिहरा शतक

टेस्ट क्रिकेट को सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट कहा जाता है। इस फॉर्मेट में शतक लगाना भी बहुत बड़ी बात होती है और उस शतक को बड़ी पारी में तब्दील करते हुए दोहरा शतक लगाना और भी मुश्किल काम होता है। अभी तक सर डॉन ब्रैडमैन ने सबसे ज्यादा 12 दोहरे शतक लगाए हैं।

हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने दोहरे शतक को तिहरे शतक में तब्दील किया। अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 27 खिलाड़ियों ने तिहरे शतक लगाए हैं। इस बीच टेस्ट क्रिकेट में 31 तिहरे शतक लग चके हैं। सर डॉन ब्रैडमैन, वीरेंदर सहवाग, क्रिस गेल और ब्रायन लारा ने सबसे ज्यादा 2-2 तिहरे शतक लगाए हैं।

अब हम नजर डालेंगे टेस्ट क्रिकेट इतिहास में लगाए गए सभी तिहरे शतक पर:

1- एंडी सैंडम (इंग्लैंड) , 325 रन vs वेस्टइंडीज, किंग्सटन (अप्रैल 1930)

2- सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया), 334 रन vs इंग्लैंड, लीड्स (जुलाई 1930)

3- वॉली हेमंड (इंग्लैंड), 336* रन, vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड (मार्च 1933)

4- सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) ,304 रन vs इंग्लैंड, लीड्स (जुलाई 1934)

5- लेन हटन (इंग्लैंड), 364 रन vs ऑस्ट्रेलिया, द ओवल (अगस्त 1938)

6- हनीफ मोहम्मद (पाकिस्तान), 337 रन vs वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन (जनवरी 1958)

7- सर गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज), 365* रन vs पाकिस्तान, किंग्सटन (फरवरी 1958)

8- बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया), 311 रन vs इंग्लैंड, मेनचेस्टर (जुलाई 1964)

9- जॉन एड्रिक (इंग्लैंड), 310* रन vs न्यूजीलैंड, लीड्स (जुलाई 1965)

10- बॉब काउपर (ऑस्ट्रेलिया), 307 रन vs इंग्लैंड, मेलबर्न (फरवरी 1966)

11- लॉरेंस (वेस्टइंडीज), 302 रन vs इंग्लैंड, ब्रिजटाउन (मार्च 1974)

12- ग्राहम गूच (इंग्लैंड), 333 रन vs भारत, लॉर्ड्स (जुलाई 1990)

13- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), 375 रन vs इंग्लैंड, सेंट जॉन्स (अप्रैल 1994)

14- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका), 340 रन vs भारत, कोलंबो (अगस्त 1997)

15- मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया), 334* vs पाकिस्तान, पेशावर (अक्टूबर 1998)

16- इंजमाम उल हक (पाकिस्तान), 329 रन, vs न्यूजीलैंड, लाहौर (मई 2002)

17- मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), 380* रन vs जिम्बाब्वे, पर्थ (अक्टूबर 2003)

18- वीरेंदर सहवाग (भारत), 309 रन vs पाकिस्तान, मुल्तान (मार्च 2004)

19- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), 400* रन vs इंग्लैंड, सेंट जॉन्स (अप्रैल 2004)

20- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), 317 रन vs दक्षिण अफ्रीका, सेंट जॉन्स (अप्रैल 2005)

21- महेला जयवर्धने (श्रीलंका), 374 रन vs दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो (जुलाई 2006)

22- वीरेंदर सहवाग (भारत), 319 रन vs दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई (मार्च 2008)

23- यूनिस खान (पाकिस्तान), 313 रन vs श्रीलंका, कराची (फरवरी 2009)

24- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), 333 रन vs श्रीलंका, गॉल (नवंबर 2010)

25- माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), 329* रन vs भारत, सिडनी (जनवरी 2012)

26- हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), 311* रन vs इंग्लैंड, द ओवल (जुलाई 2012)

27- कुमार संगाकारा (श्रीलंका) 319 रन vs बांग्लादेश, चट्टोग्राम (फरवरी 2014)

28- ब्रैंडन मैकलम (न्यूजीलैंड) 302 रन vs भारत, वेलिंग्टन (फरवरी 2014)

29- अजहर अली (पाकिस्तान) 302* रन vs वेस्टइंडीज, दुबई (अक्टूबर 2016)

30- करुण नायर (भारत) 303* रन vs इंग्लैंड, चेन्नई (दिसंबर 2016)

31- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 335* रन vs पाकिस्तान, एडिलेड (नवंबर 2019)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications