Cricket Records: एक साल में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज

एंड्रू टाई को टी20 विशेषज्ञ माना जाता है
एंड्रू टाई को टी20 विशेषज्ञ माना जाता है

वर्ष 2019 में टी20 प्रारूप में गेंदबाजी के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहाँ एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। नेपाल, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और ओमान जैसी टीमों ने बहुत सारे टी20 मैचों में भाग लिया।इन देशों के खिलाड़ियों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

नीदरलैंड्स के 27 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रैंडन ग्लोवर ने इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। ग्लोवर ने वर्ष 2019 में 19 मैचों में 16 के औसत तथा 13.9 के स्ट्राइक रेट से 28 विकेट लिए।

यह भी पढें: Cricket Record: 5 बल्लेबाज जिनका सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए औसत सबसे ज्यादा है

इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 6.89 की रही। नेपाल के एक अन्य तेज गेंदबाज, करण केसी ने भी 19 मैचों में 17 की औसत से 28 विकेट चटकाए। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 14.1 और इकॉनमी 7.23 की रही। नेपाल के प्रतिभाशाली युवा लेग स्पिनर संदीप लामिचाने ने भी 28 विकेट लेकर इस साल शीर्ष विकेट लेने वालों की सूची में जगह बनाई। हालांकि यह सभी गेंदबाज टेस्ट नहीं खेलने वाले देशो से हैं।

आइये एक नजर डालते हैं प्रमुख टीमों के उन 3 गेंदबाजो पर जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं।

3. डर्क नैनस

डर्क नैनस ऑस्ट्रेलिया से पहले नीदरलैंड्स के लिए खेल चुके हैं
डर्क नैनस ऑस्ट्रेलिया से पहले नीदरलैंड्स के लिए खेल चुके हैं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डर्क नैनस (नैनस नीदरलैंड के लिए भी खेल चुके हैं) ने 2010 में 14 टी20 मैच में 14.92 की औसत से 27 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 11.7 और इकॉनमी रेट 7.60 की रही।

नैनस ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वर्ल्ड टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए एक कम स्कोर वाले मुकाबले में किया था जहां उन्होंने 18 रन देकर 4 विकेट झटके थे। इसके अलावा इसी मैदान पर उन्होंने भारत के खिलाफ एक मैच में 25 रन देकर 3 विकेट लिए जिसमें युवराज सिंह, मुरली विजय और गौतम गंभीर के शामिल थे।

2. जसप्रीत बुमराह

 जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2016 में टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने उस साल 18.82 की औसत से 21 मैचों में 28 विकेट लिए थे। इस दौरान बुमराह की स्ट्राइक रेट 17 और इकॉनमी रेट 6.62 थी।

उसी साल की शुरुआत में अपना वनडे डेब्यू करने वाले बुमराह ने इसी सीरीज में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में 23 रन देकर 3 विकेट झटके और भारत की 37 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

1. एंड्रू टाई

कंगारू गेंदबाज एंड्रू टाई
कंगारू गेंदबाज एंड्रू टाई

ऑस्ट्रेलिया के टी 20 विशेषज्ञ गेंदबाज एंड्रू टाई ने एक कैलेंडर वर्ष में टी 20 में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। टाई ने 2018 में 19 मैचों में 18.93 के औसत और 13.2 की स्ट्राइक रेट से 31 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.56 रही।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma