कुछ बल्लेबाजों को पहली पारी की बजाय वनडे मैचों की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना ज्यादा रास आता है। इन बल्लेबाजों के पहली पारी और दूसरी पारी के औसत में जमीन आसमान का फर्क़ नजर आता है। एकदिवसीय क्रिकेट में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए इनका औसत और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
यह भी पढें: 2009-2019: इस दशक के सबसे बेशकीमती आईपीएल खिलाड़ी
एक तरफ जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए यह अनुमान लगाना काफी कठिन होता है कि कौन सा स्कोर ठीक रहेगा। ऐसे में पारी को आगे बढ़ाने और गति देने की रणनीति बनाने में मुश्किले आती हैं। वहीं दूसरी तरफ बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों को एक पहले से तय लक्ष्य का पीछा करना होता है। ऐसे में लक्ष्य के हिसाब से पारी को आगे बढ़ाने की रणनीति बनाना आसान काम हो जाता है। इस वजह से कुछ बल्लेबाज बड़े से बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भी काफी सहज नजर आते हैं।
आइये एक नजर डालते हैं उन बल्लेबाजों पर जिनका सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी औसत सबसे ज्यादा है:
नोट: इस सूची में 1500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को ही जगह दी गई है।
5. जो रुट
इस सूची में पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जो रुट हैं। रुट ने इस साल वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए बेहद अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी टीम को पहला वर्ल्ड कप खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाते हुए 556 रन बनाए थे।
रुट का लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है। उन्होंने अपनी टीम की जीत में लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 वनडे मैचों की 40 पारियों में बल्लेबाजी की है। इन मैचों में उनके नाम 78.87 की शानदार औसत से 1893 रन दर्ज हैं। रुट ने इन सफल रन-चेस में 6 शतक और 8 अर्धशतक बनाये हैं।