#) जहीर खान, डेल स्टेन और टिम साउदी
भारत की वर्ल्ड कप जीत के एक और अनसंग हीरो जहीर खान ही रहे। जहीर खान ने पूरे टूर्नामेंट में जरूरत पड़ने पर भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिलाए और वो सयुंक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 मुकाबलों में 18.76 की औसत और 4.83 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर तीन विकेट लेना रहा। फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार स्पेल डाला था।
2011 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी रहे। उन्होंने 8 मैच में 17.33 की औसत और 4.31 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट चटकाए। टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा। टिम साउदी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 3 विकेट लेना रहा।
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन इस टीम के तीसरे तेज गेंदबाज और 11वें खिलाड़ी होंगे। उन्होंने 6 मुकाबलों में 16 की औसत और 4.15 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए। उन्होंने एक बार मैच में 5 विकेट भी लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 5 विकेट लेना रहा, जोकि भारत के खिलाफ नागपुर में आया।