वेस्टइंडीज मेंस टीम (West Indies Cricket Team) के प्लेयर्स को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरु हो गई है। टेस्ट टीम के 13 सदस्यों समेत मैनेजमेंट को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है। वेस्टइंडीज के प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ इस वक्त सेंट लूसिया में बायो बबल में हैं, जहां पर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
एक बयान में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि जितने भी टीम के सदस्य थे उन्हें वैक्सीन लगा दी गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के सपोर्ट से वैक्सीनेशन का काम पूरा हुआ।
ये भी पढ़ें: वनडे की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
सेंट लूसिया के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शारोन बेलमार-जॉर्ज ने वैक्सीनेशन को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
इम्यून सिस्टम का काफी बड़ा महत्व है और क्रिकेट एक बहुत ही महत्वपूर्ण खेल यहां पर है। इसलिए हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि सेफ्टी से इसका आयोजन हो। सेंट लूसिया में ये हम सबके लिए काफी अहम है। हम यहां पर टीमों का स्वागत करते हैं और सफल मैचों के आयोजन की कामना करते हैं।
11 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
वेस्टइंडीज के 11 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली, जबकि टीम के दो सदस्यों ने दूसरी डोज ली। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बताया कि कई सारे सदस्यों ने अपने देश में पहले ही कोरोना वैक्सीन लगवा ली थी। अब दूसरा डोज वो समर सीजन के दौरान लेंगे। पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज की महिला टीम ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।
आपको बता दें कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रही है। खासकर भारत में हालात काफी खराब हैं। कोरोना वायरस की ही वजह से आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। कई प्लेयर आईपीएल के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इसके बाद सभी प्लेयर्स ने अपना वैक्सीनेशन करवाया।
ये भी पढ़ें: प्रमुख वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल