पाकिस्‍तान दौरे के लिए पीसीबी से लगातार संपर्क में है क्रिकेट वेस्‍टइंडीज

वेस्‍टइंडीज को‍ दिसंबर में पाकिस्‍तान का दौरा करना है
वेस्‍टइंडीज को‍ दिसंबर में पाकिस्‍तान का दौरा करना है

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज (CWI) के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने खुलासा किया कि वह तय दौरे के लिए पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से लगातार संपर्क में है।

बता दें कि पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) को तगड़ा झटका लग चुका है क्‍योंकि न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) और इंग्‍लैंड (England Cricket team) ने अपना-अपना दौरा रद्द कर दिया है। हालांकि, वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) का दौरा रद्द करना नामुमकिन नजर आ रहा है।

वेस्‍टइंडीज को पाकिस्‍तान दौरे पर दिसंबर में तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने है। पीसीबी को उम्‍मीद है कि कैरेबियाई टीम दौरा करेगी। न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के दौरा रद्द करने के कारण पाकिस्‍तान को भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ है।

जॉनी ग्रेव ने खुलासा किया कि वह पीसीबी के वसीम खान से बातचीत कर रहे हैं। उन्‍होंने साथ ही कहा कि वह पुरुष और महिला टीम के दौरे से पहले सुरक्षा इंतजाम की दोबारा जांच करेंगे।

ग्रेव ने कहा, 'मैंने पाकिस्‍तान के सीईओ से मंगलवार की सुबह वसीम खान से फोन पर बातचीत की। मैं पिछले सप्‍ताह जो भी हुआ, उस बारे में पता करना चाहता था। हमारे पास इस सप्‍ताह फैसला लेने का समय है। हम महिला और पुरुष टीम के तय दौरे के बारे में विचार करेंगे।'

कैरेबियाई टीम ने 2018 में पाकिस्तान का दौरा किया, जो देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पुनर्जीवित करने की दिशा में शुरुआती कदम थे। यह छोटा दौरा था, जहां तीन टी20 इंटरनेशनल मैच कराची में खेले गए थे। मेजबान टीम ने तीनों मैच जीते थे।

पाकिस्‍तान दौरे पर फैसला लेने के लिए हमारे पास समय है: क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के सीईओ

बता दें कि पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज की शुरूआत 9 दिसंबर से होना है। ग्रेव ने खिलाड़‍ियों की तैयारी और सुरक्षा इंतजामों के बारे में बताया।

उन्‍होंने कहा, 'हम एंटीगा में कैंप करेंगे, जिसमें टी20 विश्‍व कप खिलाड़ी और टेस्‍ट टीम के खिलाड़ी हिस्‍सा लेंगे। इसके बाद हम श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। पुरुष टीम को पाकिस्‍तान में 9 दिसंबर से सीरीज खेलनी है तो हमारे पास सोचने का समय है। हम कोविड पाबंदी और क्‍वारंटीन संबंधित यात्रा इंतजाम को तय करने वाले हैं। पाकिस्तान के मामले में, हमारे पास हमेशा उन लोगों द्वारा स्वतंत्र सुरक्षा सलाह होती है जो सभी अंतरराष्ट्रीय बोर्डों और आईसीसी द्वारा उपयोग किए जाते हैं।'

पीसीबी को उम्‍मीद है कि वेस्‍टइंडीज की टीम पाकिस्‍तान दौरे पर आए ताकि ऑस्‍ट्रेलिया भी यहां आने के मन बना सके। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने कहा कि वह अपने खिलाड़ी भेजना चाहता है, लेकिन स्थिति को देखते हुए अनिश्चितता बनी हुई है।

Quick Links