सीपीएलक्रिकेट वेस्टइंडीज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई (BCCI) के आग्रह पर एक बड़ा फैसला लिया है। वेस्टइंडीज ने अपने टी20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का आयोजन पहले कराने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL) की वजह से सीपीएल का आयोजन पहले कराने का आग्रह क्रिकेट वेस्टइंडीज से किया था जिसे उन्होंने मान लिया है।कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही सस्पेंड करना पड़ा था। इसके बाद से बीसीसीआई ने अब बचे हुए मैचों का आयोजन सितंबर में कराने का फैसला किया है। आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई में खेले जाएंगे। बीसीसीआई चाहती है कि उस दौरान कम से कम क्रिकेट हो ताकि सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहें।बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्रिकेट वेस्टइंडीज के अधिकारियों और सीपीएल के सीईओ पेटे रसेल के साथ फोन पर बात की। जिसके बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सीपीएल का आयोजन पहले कराने का फैसला किया है।ये भी पढ़ें: आईसीसी के फाइनल मुकाबलों में विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्लॉप होने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रियासीपीएल का आयोजन अब 25 अगस्त से 15 सितंबर तक होगाक्रिकबज्ज की खबर के मुताबिक सीपीएल का आयोजन अब 25 अगस्त से 15 सितंबर तक होगा। इसकी वजह से आईपीएल का आयोजन 18-19 सितंबर से कराने का मौका मिल जाएगा। इससे पहले सीपीएल का आयोजन 28 अगस्त से 19 सितंबर तक होने वाला था लेकिन अब इसकी तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रेसिडेंट रिकी स्केरिट ने कहा कि वो इस बात के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि आईपीएल और सीपीएल की तारीखें आपस में ना टकराएं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट वेस्टइंडीज अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि सीपीएल से आईपीएल का ट्रांजिशन काफी स्मूथ तरीके से हो जाए।BCCI and CWI have come to an agreement to ensure #IPL2021 and #CPL2021 don't overlap each other. Soon, a revised schedule for the Caribbean Premier League will be announced. @vijaymirror reports https://t.co/X2u7tsGL74— Cricbuzz (@cricbuzz) June 17, 2021ये भी पढ़ें: WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं होने का कारण सामने आया