रविवार को सांस अटकाने वाले फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने सुपरओवर में न्यूजीलैंड को बाउंड्री के आधार पर पराजित कर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए पूरे मैच के दौरान 24 बाउंड्री लगाई थीं और न्यूजीलैंड ने 16। पहले दोनों ने निर्धारित 50-50 ओवर में 241 रन बनाए थे। हालांकि, सुपर ओवर में भी दोनों ने बराबर-बराबर 15 रन बनाए पर नियमों के आधार पर इंग्लैंड जीत गया। हार के बाद निराश कीवी कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड की तारीफ की। साथ ही यह भी कहा कि अगर मैच में हम 10 से 20 रन और बना लेते तो परिणाम कुछ और हो सकता था।
विलियमसन ने कहा कि हमारे हिसाब से टीम के स्कोर में 10 से 20 रनों का और इजाफा होना चाहिए था। फिर भी हमने विश्वकप के फाइनल के लिहाज से अच्छा स्कोर किया था। हमारे गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बनाकर रखा। मैच को हम आखिरी गेंद तक खींचकर ले गए। इससे विश्वकप के इतिहास में फाइनल एक नए मुकाम पर पहुंच गया था। हालांकि, इसमें कोई शक नहीं कि यह अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा है।
मैच के आखिरी पलों में ओवर थ्रो के जरिए गए चार रनों के बारे में केन ने कहा कि यह वाकई हमारे लिए नकारात्मक बात रही कि गेंद बेन स्टोक्स के बल्ले पर लगने के बाद बाउंड्री चली गई। मैं उम्मीद करता हूं कि आगे कभी ऐसा नहीं होगा। मैं इस मुद्दे पर अभी कुछ नहीं बोलना चाहता हूं। सुपरओवर में बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों ने छोटी बाउंड्री का भरपूर फायदा उठाया। मगर इतने छोटे मैच में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इसकी आलोचना करना अनुचित है। मैच में कई ऐसे क्षण आए, जब मुकाबला इस पाले में या फिर उस पाले में जाता दिखा।
मैन ऑफ द सीरीज रहे केन विलियमसन ने कहा कि इंग्लैंड को जीत पर बधाई। उन्होंने अच्छा खेल दिखाया और वह इसके लायक थे। उम्मीद के मुताबिक विकेट अलग होने से पूरा टूर्नामेंट चुनौतीपूर्ण रहा। 300 से ज्यादा रन बनने की उम्मीद थी पर ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल टीम हार से टूट गई है। हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान उच्चस्तर का प्रदर्शन किया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।