क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने न्‍यूजीलैंड दौरे पर युवा स्‍क्‍वाड चुनने को लेकर दी सफाई, टेस्ट फॉर्मेट की अहमियत का किया जिक्र 

South Africa v India - 1st Test
सीएसए ने न्‍यूजीलैंड दौरे पर युवा टीम भेजने को लेकर अपनी सफाई पेश की है

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने आगामी न्‍यूजीलैंड दौरे (South Africa's tour of New Zealand) पर युवा टेस्‍ट स्‍क्‍वाड चुनने को लेकर अपनी सफाई पेश की है। सीएसए ने टेस्‍ट क्रिकेट के प्रति अपने समर्पण पर जोर दिया और कहा कि वो इस प्रारूप की बहुत कद्र करते हैं।

दरअसल, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्‍ट सीरीज उस समय होने जा रही है, जब रेंबो नेशन में घरेलू टी20 लीग का आयोजन होना है। इस टी20 लीग को संस्‍था के भविष्‍य को आर्थिक रूप से मजबूत करने के इरादे से अहम माना जा रहा है।

कार्यक्रम में हितों का टकराव फ्यूचर टूर प्रोग्राम 2023-2027 के कारण हो रहा है, जिसे 2022 में तय कर दिया गया था जबकि उस समय तक एसए20 लीग का कार्यक्रम तय नहीं हुआ था। इसका नतीजा यह है कि देश के शीर्ष खिलाड़ी घर में ही रुक रहे हैं और न्‍यूजीलैंड दौरे से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

सीएसए ने दावा किया कि यह एक बार की बात है और भविष्‍य में इस तरह के कार्यक्रम का टकराव नहीं होगा, लेकिन इस फैसले की कड़ी आलोचना हो रही है। आलोचना करने वालों में पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीव वॉ भी शामिल हैं।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए 14 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की, जिसमें 7 अनकैप्‍ड खिलाड़ी शामिल हैं। अनकैप्‍ड नील ब्रांड को टीम का कप्‍तान नियुक्‍त किया गया, जिनके पास कुल 51 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है।

नील ब्रांड टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी करने वाले दुनिया के दूसरे अनकैप्‍ड खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले न्‍यूजीलैंड की कमान ली गेरमन ने 1995 में संभाली थी, जो कि अनकैप्‍ड खिलाड़ी थे।

सीएसए के बयान में कहा गया, 'क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टेस्‍ट स्‍क्‍वाड के संयोजन के बारे में चिंता पर ध्‍यान दिया, जो कि इस महीने न्‍यूजीलैंड दौरे पर रवाना होगा। हम फैंस को दोबारा सुनिश्चित कर देना चाहते हैं कि सीएसए टेस्‍ट प्रारूप की बहुत इज्‍जत करता है और इसे बहुत चाहता है।'

एसए20 लीग और न्‍यूजीलैंड दौरा एक ही समय होने के कारण सीएसए ने न्‍यूजीलैंड क्रिकेट से समन्‍वय करके दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का विकल्‍प खोजा। हालांकि, वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर व्‍यस्‍त और डब्‍ल्‍यूटीसी 2025 अप्रैल तक पूरी करने के कारण कार्यक्रम में बदलाव की उम्‍मीद न के बराबर थी।

सीएसए की तरफ से कहा गया, 'इस दौरे की तारीख तब तय हुई जब 2022 में 2023 से 2027 तक फ्यूचर टूर प्रोग्राम बना। उस समय एसए20 लीग की विंडो का पता नहीं था। एक बार यह शुरू हुई तो कार्यक्रम में टकराव हुआ। हमने न्‍यूजीलैंड क्रिकेट की सलाह के साथ सभी प्रयास किए कि कोई और अच्‍छा समय खोज निकाले। मगर व्‍यस्‍त वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर के कारण ऐसा नहीं हो सका। डब्‍ल्‍यूटीसी के अंतर्गत सभी मैच अप्रैल 2025 से पहले खेले जाने हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications