Devon Conway Will Miss 3rd Test Against England: मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। न्यूजीलैंड को पहले दोनों टेस्ट मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जिसके पीछे की एक बड़ी वजह सामने आई है।
तीसरे टेस्ट से बाहर हुए डेवोन कॉनवे
तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच में हैमिल्टन में खेला जाना है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले डेवोन कॉनवे इस टेस्ट में खेलने से चूक जाएंगे। दरअसल, उनकी पत्नी किम मां बनने वाली है और इसी हफ्ते पहले बच्चे को जन्म दे सकती है। कॉनवे अपने बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। इसी वजह से वह ऐसे समय में अपने परिवार के साथ रहने के चलते तीसरा मुकाबला मिस करेंगे।
कॉनवे की जगह टेस्ट टीम में ऑकलैंड एसेस के बल्लेबाज मार्क चैपमैन को शामिल किया जाएगा जो शनिवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टेगेल टेस्ट से पहले हैमिल्टन में टीम के साथ जुड़ेंगे। कोच गैरी स्टीड ने कहा कि टीम कॉनवे के फैसले का समर्थन करती है।
स्टीड ने कहा, 'इस माहौल में परिवार सबसे पहले आता है और हम सभी डेव और उनकी पत्नी किम के पहले बच्चे के स्वागत के लिए बहुत उत्साहित हैं। मार्क हाल ही में भारत में टेस्ट टीम के साथ थे और प्लंकेट शील्ड में शानदार 276 रन बनाकर लौटे हैं। इसलिए उनके लिए हमारे साथ जुड़ने का यह अच्छा समय है।'
कीवी टीम बुधवार को हैमिल्टन पहुंचेगी। इस सीरीज में कॉनवे को प्रदर्शन काफी खराब रहा। चार पारियों में वह कुल 21 रन ही बना पाए। ये भी एक बड़ी वजह रही कि मेजबानों को सीरीज के पहले दोनों मैचों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
इंग्लैंड पहले ही इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। अब उसकी कोशिश न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने की होगी। वहीं, कीवी प्लेयर्स अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।