IPL 2025: प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए CSK लेगी RCB से सीख? हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताई योजना 

सीएसके की टीम  (Image credits: IPLT20)
सीएसके की टीम (Image credits: IPLT20)

Stephen Fleming CSK Comeback IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में अभी तक का सफर काफी निराशाजनक रहा है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं और अब टीम की कप्तानी एमएस धोनी के हाथों में है। पॉइंट्स टेबल में सीएसके की टीम सबसे नीचे है। टीम ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में हार और 2 में जीत मिली है।

Ad

सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब बचे हुए सभी मैच में जीत दर्ज करनी होगी। अब सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग अपनी टीम की सीजन में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।स्टीफन फ्लेमिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान फ्लेमिंग ने कहा कि आईपीएल 2025 में सीएसके वापसी के लिए आरसीबी के पिछले सीजन के ब्लूप्रिंट का इस्तेमाल करेगी और शेष 6 मैचों में सभी में जीत दर्ज करने को। देखेगी।

सीएसके की वापसी पर कोच ने दिया बड़ा बयान

स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम के बचे हुए मैचों के बारे में बात करते हुए कहा,

"हमें अभी भी 6 में से 6 मैच जीतने की उम्मीद है और कुछ लोग इस पर हंसेंगे, लेकिन आरसीबी ने एक साल पहले ही इसके लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया था। इसलिए अभी भी एक मौका है। हमारी एक नजर इस पर होगी कि इस मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलेंगे, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि अगर यह काम नहीं करता है, तो हमें इस खराब सीजन का अधिकतम लाभ उठाना होगा।"
Ad

फ्लेमिंग ने अपनी टीम के आगे की स्थिति पर बात की और कहा,

"हम अतीत में जब भी इस स्थिति में थे तो इसने हमें अगले साल खिताब जीतने के लिए तैयार किया। इसलिए हम निश्चित रूप से जानते हैं कि क्या करने की जरूरत है और हम इसे कैसे कर सकते हैं।"

स्थिति को संभालने में सीएसके कोई कमी नहीं छोड़ेगी

फ्लेमिंग ने सीएसके के आने वाले मैचों पर बात करते हुए कहा कि जब भी वह समय आता है तो हम स्थिति को संभालने के लिए कोई भी कसर न छोड़ें। अगले कुछ हफ्तों में कोई भी खेल या अवसर बर्बाद नहीं होगा और खिलाड़ी भी यह जानते हैं। इससे अवसर पैदा होते हैं और भीतर थोड़ी प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। हम कोई भी समय बर्बाद नहीं होने देंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications