CSK Mega auction strategy: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का खुलासा कर दिया। इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ गए। चेन्नई की टीम ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे को कैप्ड स्लॉट में रिटेन किया, जबकि अनकैप्ड प्लेयर में दिग्गज एमएस धोनी को शामिल किया है। इस तरह अब चेन्नई के पास मेगा मेगा ऑक्शन में 55 करोड़ रूपए की राशि होगी, वहीं एक आरटीएम कार्ड भी उपलब्ध रहेगा। खबरें थीं कि चेन्नई सुपर किंग्स की नजर मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा रिलीज किए ऋषभ पंत पर होंगी लेकिन अब हालिया रिपोर्ट में बताया है कि टीम आर अश्विन को भी टारगेट करने को सोच रही है।
अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही की थी और कई सीजन फ्रेंचाइजी के लिए खेले। हालांकि फिर वह कई अलग-अलग टीमों में शामिल हुए और उनकी हालिया टीम राजस्थान रॉयल्स रही। आरआर ने अश्विन को रिटेन नहीं किया है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स अपने इस पूर्व खिलाड़ी को वापस साइन कर सकती है। अश्विन का चेपॉक होम ग्राउंड भी है और टी20 में वह एक माहिर खिलाड़ी हैं, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं। इस ऑफ स्पिनर ने कुछ महीने पहले सीएसके लिए दोबारा खेलने की इच्छा जताई थी।
न्यूजीलैंड के ओपनर को दोबारा साइन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उसमें न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे का नाम भी शामिल है। कॉनवे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई की खिताबी जीत में जबरदस्त तरीके से योगदान दिया था लेकिन पिछले सीजन चोट के कारण एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। सीएसके ने सिर्फ चार कैप्ड खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है, ऐसे में उसके पास एक आरटीएम बाकी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम इसका उपयोग कॉनवे के लिए करना चाहती है। अब देखना होगा कि मेगा ऑक्शन के दौरान सीएसके अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को हासिल करने में कामयाब हो पाती है या नहीं।