CSK vs KKR Probable Playing 11: चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2025 में लगातार तीसरी हार से बचने की कोशिश करेगी। उनका सामना आज कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है। इस मैच से पहले ही उन्हें एक बड़ा झटका लग चुका है क्योंकि उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। अब बचे हुए मैचों में एमएस धोनी CSK की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। CSK के फैंस को यह समझ नहीं आ रहा होगा कि रुतुराज की चोट पर दुखी हों या धोनी के कप्तान के रूप में वापस आने का जश्न मनाएं।
हालांकि धोनी के लिए भी खराब फॉर्म में चल रही टीम को पटरी पर लाना आसान नहीं होगा। KKR के लिए भी अब तक का सीजन बहुत मिला-जुला रहा है। उन्हें भी जीत की काफी सख्त जरूरत है। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
CSK vs KKR संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज के बाहर होने की वजह से CSK को अपनी प्लेइंग इलेवन में कम से कम एक बदलाव करना ही होगा। पिछले मैच में डेवन कॉनवे ने अर्धशतक लगाया था लेकिन उनके रन बनाने की गति उनकी ही टीम पर भारी पड़ गई थी। हालांकि इसके बावजूद चेन्नई की मुश्किल विकेट पर उन्हें मौका दिया जा सकता है। रुतुराज की जगह लेने के लिए राहुल त्रिपाठी को वापस प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। गेंदबाजी आक्रमण में कुछ खास बदलाव की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है।
संभावित XII: रचिन रवींद्र, डेवन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी।
कोलकाता नाइट राइडर्स: KKR को अपने पिछले मैच में करीबी हार मिली थी लेकिन वे अपनी टीम में कुछ खास बदलाव करने की कोशिश नहीं करेंगे। अब तक उन्होंने जिन 12 खिलाड़ियों को मौका दिया है वह उनके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं। हालांकि चेन्नई की पिच को देखते हुए मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। मोईन के पास चेन्नई में खेलने का काफी अनुभव भी है और वह अपनी विपक्षी टीम के कई खिलाड़ियों के बारे में काफी बेहतर जानकारी भी रखते होंगे।
संभावित XII: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।