CSK vs KKR Match Result: IPL 2025 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टूर्नामेंट का 25वां मुकाबला खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में एमएस धोनी की सेना ने केकेआर के आगे पूरी तरह से घुटने टेक दिए। सीएसके बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई, जिसके चलते उसे केकेआर के हाथों 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
सुनील नरेन ने की जबरदस्त गेंदबाजी
मैच की शुरुआत में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना पाई। आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका रहा, जब सीएसके ने अपने होम ग्राउंड पर पहली इनिंग में इतना छोटा टोटल बनाया। वहीं, आईपीएल में ये चेन्नई का ओवरआल दूसरा सबसे टोटल रहा। इस टारगेट को सेट करने में शिवम दुबे की 31* रन की पारी की अहम भूमिका रही। उनके अलावा और कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।
दूसरी तरफ कोलकाता के लिए सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने भी बढ़िया गेंदबाजी की और 2-2 विकेट चटकाए।
केकेआर ने 11वें में जीता मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े थे। डी कॉक के आउट होने के बाद रहाणे ने नरेन का साथ निभाया और तेज गति से रन बनाए। नरेन 18 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट। उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके बाद केकेआर ने सीएसके के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया और 10.1 ओवरों में टारगेट को हासिल कर लिया। ये तीसरा ऐसा मौका है, जब किसी टीम ने आईपीएल में इतने कम ओवरों में 100 प्लस रन के टारगेट को चेज किया।