IPL में 7 से 15 ओवरों के बीच एक भी बाउंड्री ना लगा पाने वाली टीमों का आंकड़ा आया सामने, CSK का नाम भी हुआ शामिल

सीएसके के बल्लेबाज बाउंड्री की नहीं कर सकें बारिश (Photo Courtesy: IPLt20.com)
सीएसके के बल्लेबाज बीच के ओवरों में जूझते नजर आये (Photo Courtesy: IPLt20.com)

No boundaries in middle overs: इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से जारी है। मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए। चेन्नई के बल्लेबाज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ रनों के लिए काफी संघर्ष करते नजर आए।

Ad

दरअसल, सीएसके की टीम अपनी पारी के दौरान 7-15 ओवर के बीच में एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकी। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कोई टीम इस चरण में के एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकी है। इस आर्टिकल में हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2011 से लेकर आज तक आईपीएल में 7 से 15 ओवर के बीच में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई है।

4. पुणे वॉरियर्स इंडिया बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2012

पुणे वॉरियर्स इंडिया बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच साल 2012 में हुए मुकाबले में केकेआर के गेंदबाजों ने मैच पर गजब की पकड़ बनाकर रखी थी। मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 136 रन बनाए थे। पहले यही लगा कि पुणे मुकाबले को अपने नाम कर लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और केकेआर के गेंदबाजों ने पुणे के बल्लेबाजों को बांध कर रखा। इस दौरान 7 से 15 ओवर के बीच में एक भी बाउंड्री नहीं लगने दी। केकेआर ने जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर छोटे स्कोर के बावजूद मुकाबले को 34 रनों से अपने नाम कर लिया था।

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, 2017

2017 के सीजन के 34वें मैच में आरसीबी के खिलाफ पुणे के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी। आरसीबी के बल्लेबाज 7 से 15 ओवर के दौरान एक भी चौका या छक्का नहीं लगा पाए थे। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे की टीम ने 157 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 96 रन ही बना सकी थी और मैच 61 रनों से हार गई थी।

2. राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, 2021

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मैच में राजस्थान के बल्लेबाज भी बीच के ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों के सामने एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके थे। राजस्थान की पूरी टीम महज 90 रन बना सकी थी। जवाब में मुंबई टीम ने लक्ष्य को 8.2 ओवर में हासिल कर लिया था।

1. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, 2024

चेन्नई सुपर किंग्स आज आईपीएल में अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरी है। हालांकि अपने होमग्राउंड पर भी चेन्नई के बल्लेबाज पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 7-15 ओवर के बीच मुकाबले में एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications