Tom Moody on Ravindra Jadeja: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के धमाकेदार सीजन के बीच टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) की भी तैयारियों तेजी से चल रही है। हर टीमें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां कर रही है। टीमों के इसी तैयारियों के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टॉम मूडी ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, मूडी ने जडेजा की जगह आगामी टी20 वर्ल्ड कप अक्षर पटेल (Axar Patel) का चयन किया है। इसके अलावा मूडी ने यह भी कहा कि जडेजा नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए सही विकल्प नहीं है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए टॉम मूडी ने कहा कि, ‘मैं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल किसी का चयन ऑलराउंडर के रूप में नहीं करूंगा। मैं जडेजा को टीम में रखूंगा क्योंकि मैं एक बेस्ट बाएं हाथ का स्पिनिंग ऑप्शन चाहता हूं। वह देश के सबसे शानदार बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज हैं। मेरे प्लेइंग 11 में रविंद्र जडेजा नंबर-7 पर बल्लेबाजी नहीं करेंगे। मुझे नहीं लगता है कि वह इसके लिए फिट बैठते हैं। उन्होंने अपने स्ट्राइक रेट के साथ यह साबित भी किया है। आपको इस नंबर पर एक इम्पैक्ट खिलाड़ी की जरूरत है।’
वहीं टॉम मूडी से इतर भारत के पूर्व खिलाड़ी कृष्णामचारी श्रीकांत ने रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को लेकर बात करते हुए कहा कि, ‘जडेजा मेरे प्लेइंग-11 में होंगे और अक्षर टॉप-15 खिलाड़ियों में। अक्षर भी एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं और यह आपको समझना होगा। अक्षर शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कर सकते हैं लेकिन नंबर सात के लिए पहली पसंद रविंद्र जडेजा होंगे। उनके लंबे अनुभव की वजह से जिस तरह से वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। वह एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं।’
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में रविंद्र जडेजा इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना जलवा दिखा रहे हैं। हालांकि मौजूदा सीजन में जडेजा गेंद और बल्ले से कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2024 में 9 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 157 रन और 5 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि जडेजा एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं ऐसे में उम्मीद यही है कि वह आने वाले मुकाबलों में बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन करेंगे।