आईपीएल 2021 (IPL) में आज हेबल हेडर है और दोपहर को पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और चार में से चार मुकाबले जीते हैं। जबकि दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं।
प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम टॉप पर है। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर है। इसी वजह से ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस के बावजूद आशीष नेहरा ने आरसीबी और विराट कोहली को दी चेतावनी
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
CSK vs RCB हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में सीएसके का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2. पिछले सीजन हुए मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को एक-एक बार हराया था।
3. वर्तमान खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कप्तान एम एस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 735 रन बनाए हैं।
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनके कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 901 रन बनाए हैं।
5. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आरसीबी के खिलाफ दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 13 विकेट लिए हैं।
6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 12 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: "मोईन अली को इंग्लैंड की टी20 टीम में रेगुलर मौका नहीं मिल सकता है"